RJD ने बनाई प्रवक्ताओं की नई टीम, चुनावी साल में 11 प्रवक्ता बनाये गए

1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 Mar 2020 06:20:46 PM IST

RJD ने बनाई प्रवक्ताओं की नई टीम, चुनावी साल में 11 प्रवक्ता बनाये गए

- फ़ोटो

PATNA : प्रदेश कार्य समिति की गठन के बाद आरजेडी ने अपने प्रवक्ताओं की नई टीम का भी ऐलान कर दिया है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र को एक बार फिर से पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. आरजेडी के प्रवक्ताओं की टीम में इस बार कुल 11 लोगों को शामिल किया गया है. जिनमें आठ विधायक शामिल हैं.

आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद, समीर कुमार महासेठ, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, शक्ति सिंह यादव, राजेंद्र राम, कुमार सर्वजीत को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है.

इनके अलावे चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी और डॉक्टर एस एम अनवर हुसैन को भी पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 2022 तक के लिए इन प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है. बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रवक्ताओं की टीम लंबी बनाई गई है.