1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 25 Aug 2019 12:06:22 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कुछ महीने पहले बिहार के डीजीपी के सबसे प्रमुख दावेदार माने जा रहे आर के मिश्रा को बिहार सरकार ने होमगार्ड का डीजी बना दिया है. राकेश कुमार मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं. सरकार ने आज उन्हें पदस्थापित कर दिया. ये प्रभार पहले सुनील कुमार के पास था. सरकार ने सुनील कुमार को पुलिस भवन निर्माण निगम के CMD का पूर्ण प्रभार दे दिया है. आर के मिश्रा के डीजी बनने की थी चर्चा तकरीबन 7 महीने पहले जब बिहार के डीजीपी का पद खाली हो रहा था तो राकेश कुमार मिश्रा का नाम इस पद के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में था. चर्चा ये हो रही थी कि नीतीश कुमार के एक करीबी राजनेता के जरिये वे सरकार से मिल चुके हैं और उनकी नियुक्ति तय हो गयी है. लेकिन आखिरी वक्त में सरकार ने गुप्तेश्वर पांडेय को डीजीपी बनाया. आर के मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर ही रहे. वे ITBP के ADG के रूप में तैनात थे. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर हुई तैनाती आर के मिश्रा का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की समय सीमा समाप्त हो गयी जिसके बाद वे वापस लौटे. बिहार सरकार ने उन्हें होमगार्ड और फायर ब्रिगेड का डीजीपी बना दिया है. अब तक इस पद पर सुनील कुमार तैनात थे. सुनील कुमार को अब बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के CMD का पूर्ण प्रभार दे दिया गया है.