1st Bihar Published by: Updated Fri, 12 Jun 2020 10:53:22 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: आरएलएसपी के प्रदेश कार्यालय को खाली कराने के लिए पुलिस पहुंची हुई है. कई प्रशासनिक अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात है. यहां पर वज्र वाहन, भारी संख्या में जवानों के साथ अधिकारी तैनात हैं.
नई बिल्डिंग बनाने को लेकर कराया जा रहा खाली
जिस जगह पर आरएलएसपी का कार्यालय है. वहां पर कर्मिशियल टैक्स बिल्डिंग बनाया जाना है. इसको लेकर इस कार्यालय के साथ-साथ कई और भवन को तोड़ा जाना है. प्रशासन ने उसको लेकर पहले ही नोटिस भी जारी किया था, लेकिन कार्यालय में रहने वाले लोगों का कहना है कि कोई नोटिस नहीं मिला है.
चुनाव से पहले ऑफिस खाली
साल के अंत तक बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इससे ही उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का बिहार प्रदेश कार्यालय को खाली कराया जा रहा है. आरएलएसपी ने दावा किया है कि कुछ दिन पहले ही ऑफिस के करीब एक लाख रुपए से अधिक विभाग में जमा कराया गया था. इसके बाद भी पुलिस खाली कराने के लिए पहुंची हुई है.