नवादा में नशे में धुत्त पिकअप चालक ने 6 को रौंदा, 1 की मौके पर मौत

1st Bihar Published by: ILLU SINHA Updated Sun, 17 Nov 2019 09:14:11 AM IST

नवादा में नशे में धुत्त पिकअप चालक ने 6 को रौंदा, 1 की मौके पर मौत

- फ़ोटो

NAWADA : जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है, आए दिन सड़क हादसे में असमय लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला जिले के नवादा नगर के आइटीआइ के पास की है.

शराब के नशे में धुत्त होकर पिकअप चला रहे चालक ने बाइक में टक्कर मार दी और फिर भागने के दौरान कई लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. 

मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना इलाके के भरौसा गांव के प्रकाश कुमार के रुप में हुई है. वहीं घायल की पहचान वारिसलीगंज के चंडीपुर के रोहित कुमार, विकास कुमार, हेमंत कुमार सहित अन्य के रुप में हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बताया जाता है कि एक नवादा से बिहारशरीफ की तरफ जा रहे पिकअप ने एक बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के वजाय और उसकी रफ्तार बढ़ा दी और सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते निकल गया. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पीछा कर पिकअप वैन के चालक को पकड़ने की कोशिश पर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. लोगों के मुताबिक, पिकअप वैन का चालक नशे की हालत में था.