1st Bihar Published by: Updated Sat, 31 Oct 2020 10:21:31 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन तेज रफ्तार के कहर से असमय लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला शाहपुर थाना इलाके के जहां तेज रफ्तार ट्रक ने रिक्शा चालक को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान शाहपुर थाना के मियन बिगहा गांव के वीरेंद्र पंडित के पुत्र अजय कुमार पंडित के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि अजय कुमार पंडित रिक्शा चलाने का काम करता था.
शनिवार को अजय सीमेंट लेकर अपने गांव गया था और सीमेंट उतार कर रिक्शे को पैदल लेकर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार से जा रही ट्रन ने उसे कुचल दिया , जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके से ट्रक को जब्त कर लिया गया है.