PATNA: BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी के फंड से दिए गए एंबुलेंस में शराब बरामद होने के बाद अब नीतीश सरकार की एक बार फिर से फजीहत हो रही है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद सांसद फंड से चलने वाले एंबुलेंस के अंदर शराब की डिलीवरी की खबर सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जिन लोगों ने शराबबंदी लागू किया और जिनके ऊपर इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी है। यह सवाल उनसे किया जाना चाहिए कि आखिर एक सांसद के फंड से चल रही एंबुलेंस में शराब कैसे पाई गई। तेजस्वी ने कहा कि हम बोलेंगे तो लोग को दूसरी जगह ले जाएंगे।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी और कानून के दावों के बीच जो हकीकत है वह जनता देख रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का भट्ठा बैठा दिया है। नीतीश कुमार पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार बीजेपी के दबाव में हैं। तेजस्वी ने कहा कि यह तो नीतीश कुमार जी ही बता सकते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि बिहार में शराबबंदी के सारे दावे खोखले हैं। बिहार में सरकार की तरफ से यह दावे किए जाते हैं कि वह ना तो किसी को सताती है और ना बचाती है। दरअसल वह जुमला के सिवाय और कुछ भी नहीं।
तेजस्वी यादव ने किसानों की स्थिति को लेकर भी नीतीश सरकार को घेरा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में खाद के बगैर किसान मर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार बेवजह जनता दरबार का दिखावा करते हैं। नीतीश कुमार ने कहा था कि कोर्ट का स्टे अगर हट जाए तो वह राज्य में इंजीनियर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर देंगे लेकिन नीतीश केवल ढकोसला कर रहे हैं।