साले की शादी में जीजा की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 May 2022 08:12:52 AM IST

साले की शादी में जीजा की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

- फ़ोटो

AURANGABAD: बिहार में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। खासकर शादियों की सीजन में कई आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर औरंगाबाद जिले से आ रही है, जहां साले के तिलक समारोह में गए एक जीजा की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। इस फायरिंग के पीछे एक मामूली विवाद बताया गया है। गाड़ी बैक करने को लेकर युवक की हत्या कर दी गई। आरोपी एक B.Ed कॉलेज का संचालक बताया जा रहा है। खबर फ़ैलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई।  


घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि औरंगाबाद में बुधवार की देर रात मुफस्सिल थाना इलाके के मंजुराही गांव में साले की तिलक समारोह में शामिल होने आए जीजा को गोली मार दी गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक संजीत कुमार अरवल जिले के परासी थाना इलाके के बहादुरपुर गांव के रहने वाले थे। 


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी राजमुनी देवी बीएड कॉलेज के प्रबंध निदेशक संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह है। बताया जा रहा है कि बबलू सिंह ने बड़ी बेरहमी से संजीत के सिर में गोली मार दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आरोपी को परिजनों ने सदर अस्पताल के पास शव को रखकर पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा।