1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 May 2022 07:25:30 AM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: घटना वैशाली जिले के गोरौल थाना इलाके के सोंधो मुबारक गांव की है, जहां बीते देर रात साले ने जीजा को पीट-पीटकर घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक रामेश्वर महतो अपने ससुराल में रह रहे थे। उनके चचेरे साले रामअवतार महतो से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
रामेश्वर महतो के बेटे बंगाल में रहकर निजी कंपनी में काम करते हैं। रामेश्वर महतो घर में अकेले थे। मौका पाकर उनके चचेरे साले ने उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उनकी वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को दर्जनों लोगों के साथ गोरौल थाने पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगो का कहना था कि जबतक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही होगी तबतक शव को नही ले जायेंगे। इसके बाबजूद अवर निरीक्षक विकास कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजेश पंडित, सुनील कुमार सिंह ने हंगामा कर रहे लोगो को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।