ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar election 2025 : मुकेश सहनी को तेजस्वी यादव से 18 सीटें देने पर बनी सहमति, कांग्रेस और वाम दलों के बीच जारी संघर्ष Bihar Election 2025: सम्राट और पांडे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव: चैलेंज करने वाले जनसुराज के संस्थापक खुद हटे पीछे, चुनाव लड़ने पर किया खुलासा CBSE New Notice: CBSE छात्रों को अलर्ट – 3 दिन में पूरा करें रजिस्ट्रेशन वरना हो सकती है परेशानी Bihar Assembly Election: बिहार चुनाव में मनी पावर रोकने के लिए चुनाव आयोग का सख्त निर्देश, अब तक 33.97 करोड़ की जब्ती Bihar Election: बिहार में यहां BJP को बड़ा झटका, दशकों पुराने नेता ने छोड़ा पार्टी का दामन बिहार चुनाव 2025: नेताओं की पार्टी बदलने और टिकट बंटवारे से उलझा चुनावी मैदान; उम्मीदवारी गई तो विदा हो गए, बात बनी तो आ गए वापस Bihar Election 2025: बिहार में योगी के अधिकारी करवाएंगे चुनाव, निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश Bihar Election 2025 : JDU का कैंडिडेट तय; आज जारी होगी पहली लिस्ट, चुनाव प्रचार करने निकल रहे नीतीश Internship: जल शक्ति मंत्रालय में इंटर्नशिप का मौका! हर महीने मिलेंगे 15,000 स्टाइपेंड, जानें कब तक कर सकते है आवेदन Bihar Assembly Election 2025 : विजय कुमार सिन्हा और सुनील कुमार का नामांकन आज; दिल्ली की सीएम के साथ पहुंचे पहुंचेंगे डीएम ऑफिस; जुटेगा समर्थकों की भीड़

सबकुछ खत्म करके भाजपा सबकुछ हथियाना चाहती है, जगदेव प्रसाद की जयंती पर बोले तेजस्वी..कई तरह का बात करेगा लेकिन झांसे में आना नहीं है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Sep 2023 03:18:59 PM IST

सबकुछ खत्म करके भाजपा सबकुछ हथियाना चाहती है, जगदेव प्रसाद की जयंती पर बोले तेजस्वी..कई तरह का बात करेगा लेकिन झांसे में आना नहीं है

- फ़ोटो

 PATNA: पटना स्थित राजद के पार्टी दफ्तर में बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद जी की जयंती मनाई गयी। बिहार के डिप्टी सीएम समेत राजद के नेता और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आज का दिन शहादत दिवस के रूप में हमलोग मनाते हैं उन्होंने कहा था कि पहली पीढ़ी गोली खाएगी दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी और तीसरी पीढ़ी राज करेगी। लगातार वंचित शोषित समाज के लिए उन्होंने लगातार संघर्ष किया बलिदान दिया। सामाजिक न्याय को लाने और इसके बारे में बात करने में उनका पूरा योगदान रहा है। आज भी वंचित शोषित समाज को बाबू जगदेव बाबू से प्रेरणा ही नहीं लेता बल्कि लोगों को शक्ति भी प्राप्त होती है। 


वही इस दौरान तेजस्वी यादव ने मंच से लोगों को संबोधित किया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर हमला भी बोला। तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने सब चीज प्राइवेट कर दिया है। ऐसे में सरकारी नौकरी कहां से मिलेगा। सरकारी नौकरी में ही तो आरक्षण होता है। जब सरकारी नौकरी ही नहीं रहेगी तो आरक्षण कहां से मिलेगा। मोदी सरकार धीरे-धीरे आरक्षण को खत्म करते जा रही है। बीजेपी आरक्षण विरोधी है। सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है इसका निजीकरण किया जा रहा है। बीजेपी के लोग नफरत की राजनीति कर रहे है। बीजेपी को सबका वोट चाहिए लेकिन जब अधिकार देने का समय आता है तो पीछे हो जाती है। यही हाल रहा तो सरकारी संस्थाओं को पूरी तरह प्राइवेटाइज किया जाएगा और सरकारी संपत्तियों को पूरी तरह से बेच दिया जाएगा। 


तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। सबकुछ खत्म करके बीजेपी सब कुछ हथियाना चाहती है। सबसे ज्यादा नौकरी भारतीय सेना में थी फिर रेलवे में थी। रेलवे को प्राइवेटाइज कर दिया गया है और सेना की नौकरी चार साल के लिए कर दी गयी है। चार साल बाद ये सैनिक कहां जाएंगे। बीजेपी के लोग केवल अपना ही भला कर रहे हैं लोगों का भला नहीं कर सकते। इनके छल कपट से हमलोगों को बचने की जरूरत है। तरह-तरह का बात करेगा लेकिन इनके झांसे में नहीं आना है।


तेजस्वी यादव ने गोदी मीडिया पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि कुछ मीडिया घराना मोदी जी का ताबड़ तोड़ तेल मालिश (टीटीएम) करता है वही लोग दुष्प्रचार फैलाने का काम करता हैं। मीडिया को बीजेपी वालों ने हाईजैक कर लिया है। ये लोग बेरोजगारी, गरीबी, किसान, गरीब, मजदूर की बात नहीं करते। ये लोग इस बात को दुष्प्रचार करने में लगे रहते हैं कि बिहार में जंगलराज है। इनके दुष्प्रचार से बचने की जरूरत है। ये लोग तरह-तरह का न्यूज बनाएगा इन खबरों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। तेजस्वी ने लोगों से कहा कि मोदी जी की विदाई तय है यह बात समझ लीजिए। लेकिन हर समाज के लोगों को एकजुट होना पड़ेगा।