ब्रेकिंग न्यूज़

INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका

BIHAR NEWS : सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवक की मौत, इलाके में मातम का माहौल

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 06 Dec 2024 09:52:56 AM IST

BIHAR NEWS : सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवक की मौत, इलाके में मातम का माहौल

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार के अंदर सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क हादसे में तीन युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया। 


जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा हुई है। जहां भीषण सड़क हादसे में दो युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। यह पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के चिरंजीवी पुर के समीप NH-28  की है। 


मृतक युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत अहियापुर थाना क्षेत्र के अठारह घाट सैनपुर वार्ड-6 के रहने वाले अजीत सिंह का 45 वर्षीय बेटा रवि कुमार के रूप में हुई है। ये क्लस्टर हेड के पद पर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में काम करते थे एवं बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया थाना क्षेत्र के रहाटपुर गांव के रहने वाले सुबोध सिंह का 29 वर्षीय बेटा आशीष कुमार के रूप में हुई है ये सेल्स मैनेजर के पद पर काम करते थे। दोनों मृतक बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर में रहकर नौकरी करते थे।


जबकि घायल दोनों युवक की पहचान वैशाली जिले के रहने वाले राहुल कुमार और के रहने वाले निरंजन सिंह के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज रात है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चारों दोस्त समस्तीपुर से बैंक का काम निपटाकर अपने कार से बेगूसराय लौट रहे थे। 


तभी चिरंजीवी पुर के समीप NH-28 पर कार अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकराने के दौरान घटनास्थल पर आशीष कुमार एवं रवि कुमार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि राहुल एवं निरंजन कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसमें राहुल कुमार की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। वही इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया है।


बताया जाता है कि जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में चारों दोस्त मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बछवारा थाना पुलिस को दी है। मौके पर बछवारा थाने के पुलिस पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल यह दोनों युवक की मौत के बाद सदर अस्पताल में काफी भीड़ लगी हुई है।


वहीं दूसरी घटना बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना चेड़िया बरियारपुर थाना क्षेत्र के रमोली चौक के समीप की है। मृतक युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना वार्ड -12 के रहने वाले उमाशंकर महतो का 30 वर्षीय बेटा सुंदर कुमार के रूप में की गई है।


वहीं घायलों की पहचान वार्ड - 16 के रहने वाले लालू ठाकुर का बेटा दीपक कुमार और प्रकाश महतो का बेटा रोशन कुमार के रूप में हुई है।मृतक सुंदर कुमार बाइक मैकेनिक था, अपना गैरेज खोल रखा था घाघरा मोर के पास, उसी से परिवार का भरण पोषण करता था, मृतक का एक साल का एक बेटा आलोक कुमार है।


बताया जा रहा है कि सुंदर कुमार बीते शाम अपने घर से एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह का सामान पहुंचाने चेड़िया बरियारपुर गया था और जब वह वापस लौट रहा था उसी क्रम में तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आ गया जिससे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सुंदर कुमार पेसे से मैकेनिक था और बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा चौक पर उसकी मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान थी। सुंदर कुमार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है ।