बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Tue, 03 Aug 2021 05:48:31 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय के भगवानपुर स्थित बनवारीपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ओवरलोडेड ट्रैक्टर में दबकर एक मासूम की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की और मुख्य सड़क राजेंद्र चौक को जाम कर दिया। जिससे घंटों यातायात बाधित हो गया।
बेगूसराय के बनवारीपुर में जर्जर सड़क के कारण एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर गड्ढे में फंस गया और उसका ट्रॉली अचानक पलट गयी। तभी घटनास्थल से गुजर रहा एक मासूम इसकी चपेट में आ गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
घर का इकलौता चिराग 5 वर्षीय आर्यन सोमवार को अपने ननिहाल आया हुआ था। अपने नाना गोपाल शर्मा के घर सोमवार को वह अपना पांचवां जन्मदिन मनाने आया हुआ था। बीती रात उसका जन्मदिन भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया था। लेकिन किसे पता था कि मां-बाप का इकलौता लाल आर्यन का यह अंतिम जन्मदिन मनाया जा रहा है।
मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे वह अपने ननिहाल से पड़ोस के घर में जा रहा था। तभी उसी दौरान घर के सामने बनवारीपुर अतरुआ पथ से गुजर रहे एलिवेस्टर ओवरलोड ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई। तभी आर्यन के घरवाले उसकी खोजबीन करने लगे उसके चारों ओर लोगों ने खोजा लेकिन उसका पता नहीं चल सका। तभी लोगों को इस बात की आशंका हुई की कही ट्रैक्टर के नीचे तो वह नहीं हैं। लोगों की यह आशंका सही साबित हुई।
लोग ट्रैक्टर पर लदे एलिवेस्टर को हटाने में जुट गये तभी बच्चे का बाल दिखाई दिया और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान ट्रैक्टर चालक को इस बात की जानकारी जैसे ही लगी वह मौके से फरार हो गया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर लदा एलिवेस्टर भी बनवारीपुर गांव का ही है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास राजेंद्र चौक को बांस बल्ली से घेर कर जाम कर दिया। जिससे घंटों यातायात बाधित हो गया। इस दौरान लोगों ने ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया।
जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। लोगों का कहना था कि सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये है। गड्ढे में जलजमाव होने से यह पता नहीं चल पाता है कि गड्ढे कहां-कहां है जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती है जिसकी सुध तक नहीं ली जाती। लोगों ने इसे विभागीय लापरवाही बताया। आक्रोशित लोगों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।