Swachh Survekshan Awards: देश के इस शहर ने फिर किया कमाल, 8वीं बार जीता स्वच्छता का खिताब; जानिए.. दूसरा और तीसरा कौन? Swachh Survekshan Awards: देश के इस शहर ने फिर किया कमाल, 8वीं बार जीता स्वच्छता का खिताब; जानिए.. दूसरा और तीसरा कौन? Bihar Police: 4 हजार से ज्यादा पदों पर बिहार पुलिस ड्राइवर की होगी बहाली, महिलाओं के लिए इतने पद आरक्षित Bihar Crime News: बिहार में खेत में पानी जाने को लेकर खूनी संघर्ष, रिटायर्ड होमगार्ड जवान को मारी गोली Iraq Shopping Mall Fire: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत Iraq Shopping Mall Fire: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत पारस अस्पताल में परिजनों पर पहरा और कातिलों की एंट्री फ्री ? सवालों के घेरे में अस्पताल की व्यवस्था-कर्मी, पटना पुलिस इस एंगल पर भी कर रही जांच PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर हाई अलर्ट, दो दिनों के लिए भारत-नेपाल सीमा सील PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर हाई अलर्ट, दो दिनों के लिए भारत-नेपाल सीमा सील Bihar Crime News: बिहार में तमंचे पर डिस्को, डांस पार्टी में डांसर के साथ हथियार लहराते युवकों का वीडियो वायरल
1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Sat, 13 Nov 2021 09:01:28 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के शिकार हुए शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार को आज श्रद्धांजलि दी गयी। बेगूसराय के सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी थी। जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मंत्री जिवेश मिश्रा, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, सेवानिवृत्त जज एवं सेना के अधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार अमर, पुष्कर प्रसाद सिंह समेत कई गणमान्य शामिल हुए। शहीद ऋषि रंजन के तैलिय चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऋषि रंजन की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सेना को टेक्नोलॉजी से जोड़ रही है। नए-नए तकनीक से सेना को लैश किया जा रहा है। पहला मौका है जब देश का प्रधानमंत्री पिछले सात साल से लगातार दीपावली के अवसर पर भारतीय सीमा पर जाकर सेना का मनोबल बढ़ाते हैं। अद्भुत है शहीद ऋषि का परिवार जिसमें सभी लोग सेना में सेवा देकर देश के लिए समर्पित हैं। शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि देना है तो सभी दलीय सीमा से ऊपर उठकर आतंकी गतिविधि के विरुद्ध एकजुट होना होगा। शहीद ऋषि के सम्मान में सड़क एवं जीडी कॉलेज के समीप स्थित चौक का नामकरण होगा। जिला मुख्यालय के टेढ़ीनाथ चौक के समीप स्थित शहीद स्मारक को पुनर्जीवित किया जाएगा। इनके याद को अक्षुण्ण रखने के लिए मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री से अनुरोध करेंगे। आध्यात्मिक गुरु शंकराचार्य और स्वामी विवेकानंद भी इसी तरुण उम्र में देश के लिए निकल पड़े थे। ऋषि देश के लिए शहीद हुए हैं।
सेंट जोसेफ स्कूल के प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा नेे कहा कि मां भारती की रक्षा के लिए दिया गया शहादत गौरव प्रदान करता है। यही वह वीर सपूत हैं, जिनके कारण देशवासी का सोच, सपना और नींद पूरा होता है। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने शहीद के प्रति सम्मान सुनिश्चित किया, पूरा देश ऐसे सपूत के राष्ट्रवाद को नमन करता है। हम सब सरकार समाज और व्यक्तिगत तौर पर शहीदोंं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करतेे रहेंगे, परिवार की सभी अपेक्षा पूरी की जाएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करतेे हुए बिहार सरकार के मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि शहीद के पिता को पुत्र की कमी नहीं होने देना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस परिवार ने देश की सेवा पूरे खानदान को झोंक दिया है, इनके सभी मांग को सरकार पूरा करेगी। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शहीद सपूत पूरे देश का होता है, परिवार ने व्यक्ति को खोया यह दुख है। लेकिन गर्व है कि उन्होंने देश की रक्षा के लिए जीवनदान दिया। विपरीत परिस्थिति में भी सीमा की रक्षा करने वाले वीर जवानों के कारण देश सुरक्षित है। हिंदुस्तान के बाहर की जो ताकत वीर सैनिकों की शहादत का कारण बनती है, केंद्र सरकार उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बिहार सरकार परिजनों के साथ है, परिजनों ने सरकार से जो अपेक्षा की है वह पूरा किया जाएगा।
सेवानिवृत्त जज एवं सेना के अधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता तथा अमरेंद्र कुमार अमर एवं पुष्कर प्रसाद सिंह के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को शिक्षक नेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार, विधायक राजकुमार सिंह, विधायक सूर्यकांत पासवान, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, निवर्तमान मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यक्रम संयोजक पूर्व मेयर संंजय कुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शहीद को नमन किया। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के पिता राजीव रंजन ने अपने पुत्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।