INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 05 Dec 2024 02:21:36 PM IST
- फ़ोटो
बिहार ही नहीं देश के अंदर इन दिनों सोशल मीडिया क्राइम या आसान भाषा में कहे तो साइबर क्राइम की संख्या काफी बढ़ गई है अब परिवार के लोगों से भी लोग बदला लेने के लिए इस क्राइम को अपना रहे हैं। ऐसे में अब एक ताजा मामला भागलपुर से सामने आया है। जहां एक युवती को उसका जीजा ब्लैकमेल कर रहा था। उसके एडिटेड अश्लील फोटो बनाकर वह संबंध बनाने का दबाव बनाता थ। अब युवती के हसबैंड ने इसको लेकर ठोस कदम उठाया।
दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय के आर्थिक व साइबर अपराध प्रभाग ने अज्ञात व्यक्ति के नाम से लगातार मिल रहे आवेदन के आधार पर संज्ञान लिया है। उक्त मामले में न सिर्फ भागलपुर जिला पुलिस के साइबर थाना को मामले में जांच करने का निर्देश दिया बल्कि मामले में केस दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया था।
इसके बाद जब भागलपुर साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो अज्ञात के नाम से दिये जा रहे आवेदनों में लगाये गये आरोपों को सही पाया गया। उसके बाद ब्लैकमेलिंग मामले में केस दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कहलगांव निवासी रविंद्र शर्मा के मोबाइल पर तीन फेसबुक आइडी मिले हैं।
पुलिस ने मोबाइल फोन को जब्त करके जब जांच शुरू किया तो पाया कि आरोपित के मोबाइल में एक लड़की के नाम और फोटो का इस्तेमाल करके तीन अलग-अलग फेसबुक आइडी बनायी गयी थी। उस पर उसी पीड़िता की कुछ अश्लील तस्वीरें भी अपलोड की गयी थी। मामले में पुलिस ने फौरन आरोपित के मोबाइल को जब्त कर आरोपित कहलगांव के मोहम्मदपुर काजीपुर रोड निवासी 44 वर्षीय रविंद्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, मामले में भागलपुर साइबर थाना के एएसएचओ इंस्पेकटर अकील अहमद के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। इसमें उल्लेख किया गया है कि आर्थिक व साइबर अपराध प्रभाग के निर्देश पर उन्होंने अज्ञात के नाम से मिले कई आवेदनों की जांच शुरू की। शिकायत करने वाले ने अपनी मंगेतर के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फेक आइडी बनाकर अपलोड किये जाने की शिकायत की थी। इसकी वजह से शिकायतकर्ता की मंगेतर डिप्रेशन में है। उक्त शिकायत के साथ कुछ फेसबुक आइडी के यूआरएल एड्रेस का भी उल्लेख किया गया था। जब केस कर्ता ने मामले की जांच शुरू की तो शिकायत में लगाये गये आरोपों को सही पाया।
उधर, जानकारी के अनुसार आरोपित रविंद्र शर्मा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि जिस लड़की की उसने अश्लील फोटो अपलोड की थी वह उसकी साली है। वह जबरदस्ती उससे बात करता था। बात नहीं करने पर उसने उसे ब्लैकमेल भी किया और फिर उसकी तस्वीरों को फेक प्रोफाइल बनाकर ब्लैकमेलिंग के मकसद से उसे अपलोड भी कर दिया।