IIT खड़गपुर के छात्र की हॉस्टल से मिली लाश, बिहार के शिवहर का रहने वाला था आसिफ कमर, परिजनों ने की जांच की मांग मदद की बजाय वीडियो बनाते रहे लोग, कार में जिंदा जल गया युवक NEET पास कराने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, 3 दलाल को STF ने दबोचा Bihar Politics: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’ पटना में बैठक के बाद मुकेश सहनी का बड़ा दावा बड़हरा की बेटी सोनाली सिंह ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ाया कदम, आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और स्ट्राइक, बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोका Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और स्ट्राइक, बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोका शराब के बाद गांजा तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, एम्बुलेंस से 78 kg गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार महज 11 साल की उम्र में जीजा से शादी, 12 साल बाद देवर से हो गया प्यार; दिलचस्प है कहानी BIHAR NEWS: सहरसा रेलवे यार्ड में बड़ा हादसा, इंजन सेंटिंग के दौरान दो पॉइंट्समैन घायल
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 30 Jul 2024 09:34:07 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: सलवार सूट सिलवाने गई नाबालिग लड़की के साथ टेलर मास्टर द्वारा छेड़खानी किये जाने और दुष्कर्म की कोशिश किये जाने का मामला सहरसा से सामने आया है। जहां सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार इलाके में रहकर बच्ची पढ़ाई करती थी। अररिया जिले के नरपतगंज की रहने वाली नाबालिग बच्ची दर्जी को सलवार सूट का कपड़ा देने पहुंची थी। तभी टेलर मास्टर ने कपड़े का नाप लेने के बहाने छेड़खानी करने लगा।
जब लड़की ने विरोध किया तो कैंची से हमला करने की बात कह उसकी इज्जत लूटने की कोशिश दर्जी ने की। हालांकि बच्ची ने तब साहस दिखाते हुए किसी तरह टेलर मास्टर को धक्का देकर वहां से भाग निकली। जिसके बाद आसपास के लोग दुकान पर जुट गये और हंगामा करने लगे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टेलर मास्टर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे लेकर सदर थाना पहुंची जहां टेलर मास्टर से पूछताछ की गयी।
वही नाबालिग बच्ची ने बताया कि वे मां और भाई के साथ सहरसा में रहकर पढ़ाई करती है। सोमवार की देर शाम कपड़ा सिलवाने के लिए नया बाजार स्थित फेमस बूटिका (ट्रेलर सेंटर) गई थी। जिसके मालिक सदर थाना क्षेत्र के नरियार गांव, वार्ड नंबर - 9 निवासी मीर अब्दुल कयूम के पुत्र एजाज अहमद कपड़े का नाप लेने के बहाने उनका हाथ पकड़ लिया और दुकान के अंदर जबरन खींच लिया।
फिर दुकान का दरवाजा बंद कर उनके शरीर पर हाथ फेरने लगा। जिसका लड़की ने विरोध किया तो कैंची दिखाकर उसे डराने लगा। कहने लगा कि शोर मचाया तो बुरा अंजाम होगा। फिर सोफा पर पटक दिया और रेप करने की कोशिश की गयी। इस दौरान उसने लड़की के कपड़े को भी फाड़ डाला। लेकिन लड़की ने हिम्मत नहीं हारी उसने जोर से टेलर मास्टर को धक्का दिया जिससे वो गिर गया जिसके बाद वो किसी तरह दर्जी के चंगुल से भाग निकली।
वहां से भागकर वो अपने घर पहुंची जहां अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद लोग दर्जी की दुकान पर पहुंच गये और हंगामा करने लगे। तभी हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे थाने पर लाया गया। जहां उससे पूछताछ की गयी जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। पीड़िता का कहना था कि ऐसे टेलर मास्टर को फांसी की सजा होनी चाहिए।