समाधान यात्रा का 26वां दिन: समस्तीपुर में CM नीतीश ने 221 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Tue, 14 Feb 2023 04:53:18 PM IST

समाधान यात्रा का 26वां दिन: समस्तीपुर में CM नीतीश ने 221 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा का आज 26 वां दिन है। सीएम नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर के बाद समस्तीपुर गये। औरंगाबाद में कुर्सी फेंके जाने के बाद सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। अपने समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री समस्तीपुर के भगवानपुर देसुआ ग्राम पहुंचे।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के कुल 341 करोड़ 67 लाख की लागत से बने 221 सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन  रिमोट के जरीये किया। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत पुनर्जीवित किए गये एक तालाब और स्थानीय किसानों द्वारा की जा रही स्टोबेरी, ओल जैसी व्यवसायिक खेती का निरीक्षण भी किया। 


सीएम नीतीश ने काली मंदिर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया। साथ ही इसी कैम्पस में लगाए गए विभिन्न सरकारी विभाग के स्टॉल का भी अवलोकन किया। इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि समाधान यात्रा का उद्धेश्य पूरा हो रहा है। समस्तीपुर में किसानों की खेती और स्टाल देखकर मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आये।