PM MODI : आखिर क्यों बेगूसराय में 15 मिनट और गया में घंटों रहेंगे PM मोदी,समझें क्या है BJP का गणित Bihar News: बिहार में यहां भीषण सड़क हादसा, 4 युवकों की मौत Bihar News: बिहार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक महिला के साथ 3 युवक गिरफ्तार Bihar News: पटना हाईकोर्ट में 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका, 81 हजार तक मिलेगी सैलरी Bihar Weather: बिहार में अगले 3-4 दिन भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट 70 लाख की चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल और पश्चिम चंपारण का है दोनों रहने वाला Bihar News: बिहार का यह विधानसभा क्षेत्र जहां 11 KM में ही चार RCC पुल, एक ही नदी पर तीन बनकर हो गया तैयार...चौथा पाइप लाइन में Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े मुखिया के देवर की हत्या, बदमाशों ने मारी बैक टू बैक तीन गोलियां Bihar News: करप्शन किंग 'अनुभूति' के अनंत कारनामे ! रक्सौल में पोस्टिंग के दौरान 'शेल' कंपनी में जमा कराए मोटी रकम, रेड में 21 पासबुक...फॉर्चूनर एवं इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां और भी बहुत कुछ... Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान फिर हादसा, तेजस्वी यादव के रोड शो में सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा
1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Nov 2021 07:54:23 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक सनकी पति की करतूत सामने आई है। जिसे जानकर इलाके के लोग भी हैरान हैं। इस शख्स ने दो शादियां कर रखी थी और दोनों से अक्सर मायके वालों से पैसे मांगने की बात कहता था। इसी बात को लेकर उसने दोनों पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। जब पत्नी ने मायके वालों से पैसों की मांग नहीं की तब वह आगबबूला हो गया और लाठी से दोनों पत्नी को रातभर पीटा। यही नहीं उसने घर के दरवाजे के बाहर दोनों बीवियों से कब्र भी खुदवाए।
दोनों पत्नी को दफनाने के लिए उन्ही से कब्र भी खुदवाने लगा। कब्र खोदने के क्रम में जब दूसरी बीवी बेहोश हो गयी तो मुंह में लोहे की खंती डालकर उसे होश में लाया और फिर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के प्रेमी छपरा गांव की है। जहां के ग्रामीणों को किसी तरह इस बात की जानकारी मिल गयी। फिर क्या था भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और दोनों महिलाओं की जान को बचा लिया। एक की हालत नाजुक बनाई जा रही है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले आरोपी पति को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
घायल पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने दो शादियां की है वह उसकी दूसरी पत्नी है। पति ने झूठ बोलकर उससे शादी की। यही उसे पता रहता कि उसकी शादी हो चुकी है। तब वह कभी उसके साथ निकाह नहीं करती। वह पेशे से ड्राइवर है लॉकडाउन के बाद से काम धंधा बंद कर वह घर में बैठा हुआ था और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अक्सर मायके से पैसा मांगकर लाने की बात कहता था।
वह एक साथ दोनों बीवियों को रखता था लेकिन घर का खर्च तक नहीं पूरा कर पाता था। जब भी घर में राशन खत्म होता और उसे लाने की बात करती थी तब वह दोनों पत्नी की पिटाई करने लगता था। शुक्रवार की रात तो हद हो गयी उसने लाठी डंडे से पिटाई करनी शुरू कर दी। उसने जबरन दोनों से घर के बाहर कब्र खुदवाया और कहने लगा कि इसी कब्र में बच्चों के साथ तुम दोनों को भी दफनाएंगे।
हमें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि अब आगे क्या होगा। आरोपी की दूसरी पत्नी ने कहा कि उसका पति लगातार पिटाई करता जा रहा था इस दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गयी उसका हाथ भी पिटाई के दौरान टूट गया। बहू को पीटता देख ससुर ने इस दौरान बेटे को काफी समझाया लेकिन वह उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था। पिटाई होता देख जब महिला का ससुर बीच-बचाव करने पहुंचे तब बेटे ने लाठी से उनकी भी पिटाई कर दी। वही आरोपी की हरकत को देख सास भी घर छोड़कर डर से भाग गयी। जिसके बाद जब गांव वालों को इस घटना की जानकारी हुई तो वे घटनास्थल पर पहुंचे फिर दोनों महिलाओं की जान बच सकी।