1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 May 2023 01:10:34 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : बिहार के नवादा सांसद और बाहुबली सुरजभान सिंह के भाई चंदन सिंह कि मुश्किलें बढ़ने लगी है। दरअसल, नवादा सांसद की गाड़ी के ड्राइवर ने दिल्ली में जमकर बवाल मचाया। इसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक सांसद की कार की बोनेट पर लटका हुआ है और रालोजपा नेता का ड्राइवर करीब 2 से 3 किलोमीटर तक उसे इसी तरह से लेकर गाड़ी दौड़ाता रहता है। यह पूरा मामला रविवार देर रात का है।
इस वायरल वीडियो में जो गाड़ी दिख रहा है उसका नंबर BR 25 PA 2935 है। इस कार में वीआईपी और सांसद का स्टीकर लगा है। ये गाड़ी बिहार के नवादा से रालोजपा सांसद चंदन सिंह की है। गनीमत रही कि, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय सांसद गाड़ी वो मौजूद नहीं थे।वो पटना में अपने आवास पर हैं। उन्होंने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कहा कि , कानून में जो उचित है उसके हिसाब से कार्रवाई हो।
वहीं, इस पुरे मामले में बोनेट पर लटका युवक ने कहा कि, मैं एक कार बुकिंग एप का ड्राइवर हूं। मैं अपने मैं पैसेंजर को छोड़कर जैसे ही आश्रम रोड के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया। फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन ये नहीं रुके। जिसके बाद मैंने इनकी कार की बोनट के ऊपर लटक गया, लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं गाड़ी नहीं रोकी। वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता ले गया। रास्ते में मैंने एक PCR वैन देखी और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी गई। कार में बैठा शख्स नशे में था।
इधर, इस मामले में दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाने में लापरवाही से तेज वाहन चलाने और जान जोखिम में डालने से संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है। ड्राइवर का नाम राम अचल कुमार है। उन्होंने बताया कि, मेरी कोई गलती नहीं थी। मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गए। मैंने उनसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना। मैंने फिर अपनी कार रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहा हो?