1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Jan 2023 08:18:23 PM IST
- फ़ोटो
DESK: रामचरितमानस को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के विवादित बयान पर पलटवार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार शिवहर की सांसद रमा देवी ने बड़ा हमला बोला है। रमा देवी ने राजद नेता व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को अज्ञानी बताते हुए कहा कि अब जनता को सोचना होगा कि जिस पार्टी के वे मंत्री हैं जो चरवाहा विद्यालय से पढ़े हुए है तो ज्ञान कहा से होगा?
सांसद रमा देवी ने इस दौरान लालू फैमिली पर भी हमला बोला। कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी जमीन लेकर नौकरी दिये है। ऐसा जुल्म करने वाले नेता पर जनता क्या आशा करेगा? जनता का हक मारकर अरबपति बन गये है। रमा देवी आगे कहती है कि इज्जत उसी आदमी का होगा जो आम जनता के बारे में सोचेगा। जैसे कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोचते हैं। वे अक्सर जनता की सोचते हैं।
दरअसल शिवहर में 427 दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया। इस मौके पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बीजेपी सांसद रमा देवी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर व लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। कहा कि राजद के नेता तो चरवाहा विद्यालय में शिक्षा पाए हुए हैं। जिसमें सिर्फ भैस चराना और डंडा भाजना ही काम है।