क्या यही शराबबंदी है? पेट्रोल के टैंकर से 10 लाख की विदेशी शराब बरामद झारखंड में रेल हादसा: दीवार तोड़ खड़ी ट्रेन से टकराई मालगाड़ी, मची अफरा-तफरी Bihar News: बिहार में वोटिंग के बाद पुलिस का फ्लैग मार्च, जिला प्रशासन ने आम लोगों से की यह अपील Bihar News: बिहार में वोटिंग के बाद पुलिस का फ्लैग मार्च, जिला प्रशासन ने आम लोगों से की यह अपील Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? पटना में गोल इंटरनेशनल स्कूल का भव्य शुभारंभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में नए युग की शुरुआत Air India Express bomb threat: एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिग; एयरपोर्ट पर अलर्ट Air India Express bomb threat: एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिग; एयरपोर्ट पर अलर्ट अरवल में DM अभिलाषा शर्मा ने मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का भी लिया जायजा
1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 Apr 2022 03:44:55 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: दरभंगा में शराबबंदी का सच बताने के लिए जब एक युवक दारू की बोतल लेकर थाने पहुंच गया और वही से LIVE आने के बाद मोतीपुर में खुलेआम बिक रही शराब के बारे में जानकारी देने लगा। लाइव के दौरान युवक यह कहता रहा कि उसके इलाके में धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। चौकीदार खुद सबसे बड़ा नशेड़ी है। सूचना देने पर इनफोर्मेशन को लीक कर देता है। वही बहेरा एसएचओ इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करते। आंख और कान बंद करके रहते हैं।
अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से गुस्साएं अमरजीत यादव खुद शराब की बोतल खरीदकर थाने लेकर पहुंच गया ताकि पुलिस का चेहरा सामने लाया जा सके और शराबबंदी का सच सबकों पता चले। जब युवक थाने में लाइव आकर पुलिस की शिकायत कर रहा था तब SHO और मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। सोशल मीडिया पर शराब के साथ युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
हाथ में शराब की बोतल लिए बहेरा थाने में खड़ा यह शख्स इंजीनियर अमरजीत यादव है जिसने शराबबंदी कानून की विफलता की पोल खोलने का काम किया है। फेसबुक लाइव आकर जब युवक पुलिस की पोल खोल रहा था और यह बता रहा था कि गांव का चौकीदार खुद शराब पीता है और वह बहुत बड़ा नशेड़ी है। जब शराब की सूचना उसे दी जाती है तो वह कार्रवाई के बजाए इन्फोर्मेशन को ही लीक कर देता है।
अमरजीत के द्वारा पोल खुलता देख थाने में मौजूद एसएचओ और पुलिसकर्मी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान अमरजीत सवाल पूछता रहा कि शराबबंदी के बावजूद शराब की बिक्री मोतीपुर में क्यों हो रही है। शराबबंदी कानून की विफलता की पोल खुलता देख पुलिस कर्मियों ने अमरजीत की जमकर धुनाई कर दी। फिर लिखित शिकायत को लेकर पूरे मामले में लीपापोती कर दी गयी।
थाने में शराब की बोतल लेकर आए अमरजीत का कहना था कि मोतीपुर के अंदर गोविंद यादव दो साल से दारू बेच रहा है एसएसपी को फोन किया समाजसेवी पप्पू सिंह को फोन किया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। लगातार शराब माफिया मोतिपुर में एक्टिव है। सूरत से शराब को लाया जाता है। मेरे गांव का चौकीदार एक नंबर का गांजाबाज और नशाबाज है। चौकीदार सूचना देने पर इन्फोर्मेशन लीक कर देता है। एसएचओ पिटाई करते रहे और युवक कहता रहा कि वह सच बोल रहा है उसके पास और भी कई सबूत है लेकिन उसकी बात एक ना सुनी गयी।
हालांकि अब पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के संबंध में जब एसएसपी अवकाश कुमार से बात की गयी तो उनका कहना था कि पिटाई के इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन आरोपी के खिलाफ शराब बेचे जाने का कोई मामला पहले से दर्ज नहीं है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। देखिए वायरल वीडियो...........
दरभंगा के बहेड़ी में शराब की बोतल हाथ में लेकर इलाके में हो रही शराब की बिक्री का विरोध कर रहे युवक को पुलिस ने पीटा
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 17, 2022
एसएसपी से लेकर थाना प्रभारी तक को कर चुका है शराब को लेकर शिकायत@bihar_police@darbhanga_dm@darbhanga_rjd@RJDforIndia@officecmbihar@RJDforIndia@INCBihar pic.twitter.com/vhRepna53A