सरकारी विद्यालय में चल रहा था शराब का अड्डा, पुलिस ने बरामद किया 213 कार्टन देसी शराब

1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Oct 2022 09:46:44 AM IST

सरकारी विद्यालय में चल रहा था शराब का अड्डा, पुलिस ने बरामद किया 213 कार्टन देसी शराब

- फ़ोटो

GAYA : बिहार के गया से शराबबंदी कानून के उलंघन से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कइया पंचायत के बिरहा गांव के मध्य विद्यालय से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। यह कार्रवाई दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए किया गया। बताया गया है कि स्कूल के बंद कमरे से 213 कार्टन देसी शराब की बोतल बरामद की है। पूरा कमरा शराब के कार्टन से भरा पड़ा था। साथ ही कई बोतलें खुले में भी पड़ी थी।


वहीं, पुलिस टीम द्वारा शराब की बोतलें बरामद करने के बाद अब शराब तस्कर की पहचान और उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि स्कूल के ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में भूसा भरा हुआ था जहां से पुलिस ने 213 कार्टन देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर के मुताबिक यहां से लंबे समय से शराब की तस्करी हो रही थी और स्कूल के कमरे को शराब का गोदाम बना दिया गया था।



वहीं, इस मामले को लेकर वजीरगंज डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कइया पंचायत के पहाड़ के किनारे बने मध्य विद्यालय बेलहंती के बंद स्कूल के एक कमरे से 213 कार्टन देसी शराब के बोतल बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के साथ ही पुलिस अब शराब तस्कर और उसके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। 



डीएसपी के अनुसार दिवाली और छठ पूजा को लेकर शराब को खपाने की योजना बनाई गई थी। जिसको लेकर छापेमारी की गई जिसके बाद यह सफलता मिली है। वही शराब माफिया के बारे में पहचान के लिए छानबीन की जा रही है।इसके अलावा सरकारी स्कूल में शराब कहां से आई और कैसे रखी गई इस बात की भी जांच की जा रही है।