थाने के अंदर चल रहा था चोर-सिपाही का खेल ! पुलिस को चकमा देकर भाग गया क्रिमिनल

1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Feb 2020 05:19:29 PM IST

थाने के अंदर चल रहा था चोर-सिपाही का खेल ! पुलिस को चकमा देकर भाग गया क्रिमिनल

- फ़ोटो

SASARAM : एक अजीबोगरीब घटना ने सबको हैरत में डाल दिया है. सासाराम से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो बिलकुल बच्चों के चोर-सिपाही के खेल जैसी घटना लग रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि दर्जन भर पुलिसवालों के रहते एक क्रिमिनल दिनदहाड़े थाने से फरार हो गया. जिसके कारण रोहतास पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहे हैं. 


घटना रोहतास जिले के सासाराम इलाके की है. जहां दिनदहाड़े एक अपराधी पुलिस की आंख में धूल झोंककर काराकाट थाना के लॉक अप से फरार हो गया. जी हां, यह मामला सामने आने के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. क्योंकि थाने से भागने वाला अपराधी चिंटू मिश्र कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि एक लुटेरा है. जो हाइवे और सड़क पर राहगीरों को अपना निशाना बनाता है. 


काराकाट थाना से अपराधी चिंटू मिश्र के भागने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. रोहतास पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहे हैं. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक चिंटू मिश्र को बीती रात ही अरेस्ट किया गया था लेकिन चालान करने से पहले ही चिंटू पुलिस को चकमा देकर थाना से भाग गया.