SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Nov 2023 06:01:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पूरे देश में सतर्कता जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया ज जा रहा है. इसी क्रम में आज दिनांक 15 नवंबर को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के द्वारा विजियॉन वॉक का आयोजन किया गया. विजिथॉन वॉक का शुभारंभ विनय कुमार (भा.पु.से.) महानिदेशक सह अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पुलिस भवन निर्माण निगम ने हरी झंडी दिखाकर किया.
क्षेत्रीय कार्यालय, पटना (एस.पी. वर्मा गोलंबर) से विजियॉन वॉक का शुभारंभ हुआ जो गांधी मैदान अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति तक पहुंचा. वहां पहुंच कर मुख्य अतिथि श्री विनय कुमार (भा.पु.से.) महानिदेशक सह अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुलिस भवन निर्माण निगम ने उपस्थित सदस्यों को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई. इसके पश्चात विजिथॉन वॉक का वापस एस. पी. वर्मा गोलंबर के पास क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के पास समापन हो गया.
विजियॉन वॉक के दौरान डॉ. विजय कुमार पाण्डेय, राजभाषा प्रभारी के साथ वॉक में शामिल सैकड़ों की संख्या में स्टाफ सदस्यों द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध कई नारों का उद्घोष किया गया. विजियॉन वॉक का मुख्य उद्देश्य स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ आम नागरिकों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरुकता फैलाना तथा सतर्क रहना है.
विजिथॉन वॉक के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र प्रमुख राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि विनय कुमार (भा.पु.से.) महानिदेशक सह अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुलिस भवन निर्माण निगम का स्वागत किया तथा अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में सतर्कता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान हर स्तर पर नागरिकों तथा स्टाफ सदस्यों को सतर्कता हेतु जागरुक किया जा रहा है. हम जानते हैं कि भ्रष्टाटार एक दीमक की तरह होता है. हमें भ्रष्टाचार के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है. देश को समृद्ध एवं विकसित बनाने की दिशा में भ्रष्टाचार मुक्त भारत एक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक प्रयास है.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनय कुमार (भा.पु.से.) महानिदेशक सह अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुलिस भवन निर्माण निगम ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को सतर्क रहते हुए भ्रष्टाचारमुक्त बनाने की दिशा में कार्य करना है. पूरे देश में सतर्कता के प्रति आम नागरिकों तथा संस्थागत कर्मचारियों को इसके प्रति गंभरीता से सतर्क रहना है. भ्रष्टाचार देश के विकास में बाधक है. अतः एक जागरुक नागरिक के रुप में देश भ्रष्टाचारमुक्त हो यह हमारा प्रयास होना चाहिए.
विजिथॉन वॉक में चंदन वर्मा, उप क्षेत्र प्रमुख, पटना, दीपक कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक, अमर कुमार, क्षेत्रीय सतर्कता अधिकारी, प्रिय रंजन कुमार, जय कुमार, देवमूनि पी.के. कंठ, रविनेश कुमार, केतकी सिंह, नीति सिन्हा, खुशमिता रानी सहित सैकड़ों की संख्या में स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया.