ब्रेकिंग न्यूज़

Lalu Prasad Yadav Controversy: ‘महाकुंभ’ को फालतू बताने वाले लालू यादव ने मनाया हैलोवीन, भाजपा भड़की; कहा- "बिहार के लोगों, मत भूलो कि आस्था का मजाक...” Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज भी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी Anant Singh Arrested: दुलारचंद यादव की हत्या से लेकर अनंत सिंह की गिरफ्तारी तक..., समझिए मोकामा में अदावत की पूरी कहानी Bihar Election 2025: मोकामा में प्रत्याशी समर्थक की हत्या के बाद कड़ा हुआ प्रशासन अलर्ट, अवैध हथियारों और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के दिए आदेश Bihar News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, खर्च किए जाएंगे ₹25 करोड़ Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में आज का सुपर संडे: पीएम मोदी का पटना में रोड शो, राहुल गांधी बेगूसराय-खगड़िया रैली से करेंगे पलटवार Anant Singh Arrest: “सत्यमेव जयते, मैं नहीं...अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”, गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पोस्ट वायरल Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट

उद्घाटन के 29वें दिन ध्वस्त हो गया सत्तर घाट पुल का एप्रोच, 263 करोड़ के पुल का नीतीश ने किया था उद्घाटन, तेजस्वी ने कसा तंज

1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Jul 2020 06:28:20 AM IST

उद्घाटन के 29वें दिन ध्वस्त हो गया सत्तर घाट पुल का एप्रोच, 263 करोड़ के पुल का नीतीश ने किया था उद्घाटन, तेजस्वी ने कसा तंज

- फ़ोटो

GOPALGANJ : बिहार के मुख्यमंत्री ने गंडक नदी पर बने जिस पुल को उत्तर बिहार के करोडों लोगों के सपनों का सपने का पुल बताकर उद्घाटन किया था, वह 29वें दिन ही ध्वस्त हो गया. 8 साल में बनकर तैयार हुए पुल का 16 जून को नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था और 15 जुलाई को पुल का एप्रोच रोड ध्वस्त हो गया. गंडक नदी में थोडा सा उफान आया और पुल का एप्रोच रोड रेत की दीवार की माफिक ढ़ह गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि इसे सुशासन की सरकार का भ्रष्टाचार कहना मना है. 

एक महीने भी नहीं टिक पाया सपनो का पुल

गंडक नदी पर बना सत्तर घाट पुल वैसे तो गोपालगंज को पूर्वी चंपारण से जोड रहा था लेकिन इस पुल के कारण छपरा-सीवान से लेकर गोपालगंज की दूरी पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों से काफी कम हो गयी थी. लंबे इंतजार के बाद पुल का निर्माण पूरी हुआ को करोडो लोगों के बीच दूरी कम गयी थी. लेकिन उद्घाटन के 29वें दिन ही पुल का पूरा एप्रोच रोज ध्वस्त हो गया है.

16 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पुल का उद्घाटन किया था. 15 जुलाई को पुल का पूरा एप्रोच गंडक नदी में समा गया. वो भी तब जब गंडक नदी में कोई बहुत ज्यादा उफान नहीं आया था. लेकिन एप्रोच रोड रेत की दीवार की तरह ढह गया. गोपालगंज में पुल का एप्रोच रोड ध्वस्त हुआ है. गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज ने बताया कि एप्रोच सड़क हाल ही में बनाई गई थी. बाढ़ के पानी के दबाव के कारण एक हिस्सा धंस कर टूट गया है. पानी कम होने के बाद सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा.




263 करोड़ के पुल का ये हा

हम आपको बता दें कि इस पुल की लागत तकरीबन 263 करोड रूपये पड़ी थी. इसमें पुल से लेकर एप्रोच रोड का निर्माण का काम शामिल था. लेकिन ये एक महीने भी नहीं टिक पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एप्रोच रोड पर कई और जगह पर कटाव हो रहा है और सडक के किसी भी समय ध्वस्त होने का खतरा है. इसके बाद पथ निर्माण विभाग के अधिकारिय़ों की टीम वहां पहुंची है. सडक के दूसरे हिस्सों को बचाने की कोशिश की जा रही है. 


तेजस्वी ने कहा-खबरदार इसे भ्रष्टाचार मत कहना

उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने ध्वस्त हुए पुल का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है

“8 वर्ष में 263.47 करोड़ की लागत से निर्मित गोपालगंज के सत्तर घाट पुल का 16 जून को नीतीश जी ने उद्घाटन किया था. आज 29 दिन बाद यह पुल ध्वस्त हो गया. ख़बरदार! अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो?263 करोड़ तो सुशासनी मुँह दिखाई है. इतने की तो इनके चूहे शराब पी जाते हैं.”