1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Jun 2021 11:36:19 AM IST
- फ़ोटो
DESK : नई नवेली दुल्हन द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर सुसाइड कर लेने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतका की 9 दिन पहले ही शादी हुई थी. शादी के बाद वह पहली बार अपने मायके आई थी जहां से उसने अपने प्रेमी के साथ गांव के पानी के टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली.
घटना पंजाब के मुक्तसर साहिब के गांव किल्लियांवाली की है. बताया जा रहा है कि शादी के 9 दिन बाद लड़की ससुराल से मायके आने पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर बातचीत की और दोनों ने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली. लड़की का परिवार लड़की को ढूंढ रहा था तभी पता चला कि लड़की और उसका प्रेमी जो गांव का ही रहने वाला है, ने पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली है.आत्महत्या से पहले लड़की ने अपना नई शादी की जो चूड़ियां थीं, उनको तोड़ा. इसके बाद अपने प्रेमी के साथ पानी के टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली.
सूचना के अनुसार, लड़का और लड़की ने अपने परिवार वालों को अपने प्रेम के बारे में नहीं बताया था और इस घटना के बाद गांव में बहुत अफसोस मनाया जा रहा है. लड़की सुबह ही अपने परिवार को दुकान से सामान लाने का कहकर घर से गई थी और वापस नहीं आई. दोनों की लाश गांव की वाटर वर्क्स की टैंक से मिली. पुलिस को जानकारी दी गई तो दोनों की लाश को सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.