शादी तय होने के बाद लड़की ने कर ली प्रेमी से शादी, गुस्साए भाई ने कर दी हत्या

1st Bihar Published by: AJIT Updated Tue, 25 Oct 2022 03:16:21 PM IST

शादी तय होने के बाद लड़की ने कर ली प्रेमी से शादी, गुस्साए भाई ने कर दी हत्या

- फ़ोटो

BHAGALPUR: लव मैरिज से गुस्साएं एक भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। दिल को दहला देने वाली घटना भागलपुर के सजौर थाना इलाके का है। जहां इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका की मां के बयान पर बेटे साहिल उर्फ कालू सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सदर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बहन ने अंतरजातीय विवाह किया था जिसे लेकर उसका भाई कालू सिंह गुस्सा गया और इस बड़ी घटना को अंजाम दे डाला।


क्या है पूरा मामला जानिए?

दरअसल भागलपुर के पूर्व सांसद स्व. प्रभाष चंद्र तिवारी के रिश्तेदार और शिवानी के बीच प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। शिवानी राजपूत थी और लड़का ब्राह्मण। इस अंतरजातीय विवाह से परिजन नाराज थे। सबसे ज्यादा नाराजगी शिवानी के भाई को थी। वह नहीं चाहता था कि उसकी बहन कोई ऐसा कदम उठाए जिससे उसके परिवार की बदनामी हो। शिवानी के भाई को पता चला कि शिवानी ने अपने प्रेमी से दुमका जाकर शादी कर ली है जो भागलपुर के पूर्व सांसद का रिश्तेदार है। इस बात से गुस्साएं भाई कालू सिंह ने अपनी सगी बहन शिवानी की गोली मारकर हत्या कर दी। 


पुलिस ने बताया कि मृतका 22 साल की कॉलेज छात्रा थी। उसके पिता इलाके के प्रभावशाली व्यक्ति निर्भय सिंह उर्फ पप्पू सिंह हैं। 22 सितंबर से शिवानी अचानक लापता हो गयी थी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बाद में यह बात सामने आई की 25 सितंबर को उसने जगदीशपुर गांव के प्रिंस के साथ शादी कर ली। जबकि शिवानी की शादी की बात कही और पक्की हो गयी थी। लेकिन शिवानी इसका विरोध कर रही थी उसका कहना था कि वो शादी अपने प्रेमी से ही करेगी। शिवानी के इस फैसले से गुस्साएं भाई ने उसका कत्ल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।