ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

शक्ति सिंह गोहिल बोले-न LJP ने कांग्रेस से संपर्क साधा है, न CONGRESS ने कोई बात की है, बिहार में महागठबंधन कायम रहेगा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 07 Jul 2020 07:08:48 AM IST

शक्ति सिंह गोहिल बोले-न LJP ने कांग्रेस से संपर्क साधा है, न CONGRESS ने कोई बात की है, बिहार में महागठबंधन कायम रहेगा

- फ़ोटो

DELHI : बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच गठबंधन की अटकलों को कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि न लोक जनशक्ति पार्टी ने कांग्रेस से संपर्क साधा है और ना ही कांग्रेस ने LJP से कोई बात की है. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है.

एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने LJP से तालमेल की चर्चाओं को खारिज कर दिया. वैसे गोहिल ने कहा कि एनडीए में टूट होना कोई हैरत की बात नहीं है. ये इतिहास रहा है कि जब बीजेपी को अपने सहयोगी पार्टी की जरूरत होती है तो वो पैर पकड़ लेती है. लेकिन जब काम निकल जाता है तो दूध की मक्खी की तरह बाहर निकाल फेंकती है. शिवसेना से लेकर कश्मीर की पीडीपी जैसी पार्टियां इसका उदाहरण है. 

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार में उनका महागठबंधन कायम है और ये अटूट रहेगा. महागठबंधन की पार्टियां कांग्रेस, आरजेडी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, वीआईपी पार्टी और हम के बीच तालमेल बना रहेगा और ये पार्टियां साथ मिलकर चुनाव लडेंगी. 


शक्ति सिंह गोहिल की ये सफाई उस वक्त आयी है जब LJP और JDU में घमासान की चर्चा आम है. खबर ये आयी थी कि कांग्रेस के सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने दावा किया है कि लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने उनसे चार बार बातचीत की है. लेकिन शक्ति सिंह गोहिल ने किसी तरह की बातचीत होने से इंकार कर दिया है.

उधर महागठबंधन की पार्टियों को लेकर भी कांग्रेस का बयान अहम है. कांग्रेस बार बार कह रही है कि महागठबंधन की पार्टियां एकसाथ रहेंगी. लेकिन महागठबंधन की सबसे बडी पार्टी आरजेडी RLSP, हम और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को कोई तवज्जों देने को तैयार नहीं है. महागठबंधन में को-ओर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रहे जीतन राम मांझी हर रोज फैसला लेने की चेतावनी दे रहे हैं. लेकिन आरजेडी कोई नोटिस नहीं ले रही है. 

क्या पटना आ रहे गोहिल करेंगे पहल

इस बीच शक्ति सिंह गोहिल मंगलवार को पटना आ रहे हैं. वे कांग्रेस की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. महागठबंधन की दूसरी पार्टियों के नेता भी उनसे मिलेंगे. ऐसे में चर्चा ये हो रही है कि गोहिल महागठबंधन में कायम गतिरोध को खत्म करने की पहल कर सकते हैं. देखना होगा अपने स्टैंड पर अडे तेजस्वी यादव उनका कितना नोटिस लेते हैं.