सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान बिहार में 1 लाख युवाओं को मिलेगा 4 से 6 हजार रूपये मासिक इंटर्नशिप, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली मंजूरी BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड समाजसेवी कुणाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में शामिल, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में किया स्वागत Bihar Transport: परिवहन विभाग के दो MVI व अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा...निलंबन की सिफारिश, लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद DM का बड़ा एक्शन
1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Sat, 27 Nov 2021 06:50:13 AM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: शुक्रवार को नीतीश कुमार ने पूरे बिहार के सरकारी अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को कसम खिलवायी थी कि वे पूरी जिंदगी शराब नहीं पीयेंगे. लेकिन एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने नीतीश जी के शपथ दिलाने की लाज को कुछ घंटे के लिए भी नहीं रखा. जिस दिन शपथ ली उसी शाम मयखाने में पहुंच गये. हालांकि पुलिस की गिरफ्त में आ गये हैं. अब चूंकि शपथ खायी थी इसलिए नौकरी पर भी आफत आ गयी है.
मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा का है. बगहा में पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की रात हेडमास्टर साहब नशे में धुत्त पक़ड़े गये हैं. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे पिपरासी में श्रीपतनगर के प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर कुंदन कुमार गोंड़ को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में वे शराब के नशे में पाये गये हैं.
यूपी गये शराब पीने
स्थानीय थानेदार राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि हेडमास्टर उत्तर प्रदेश के छितौनी से शराब पीकर बिहार स्थित अपने घर लौट रहे थे. पुलिस को खबर मिली औऱ उन्हें धर दबोचा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किये गये हेडमास्टर की मेडिकल जांच करायी गयी है और उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया जाएगा.
दिन में ही ली थी शपथ
वैसे हेडमास्टर साहब ने शुक्रवार के दिन में ही शपथ ली थी. खुद ही नहीं बल्कि स्कूल के दूसरे शिक्षकों औऱ बच्चों को कसम खिलायी थी कि वे आजीवन शराब से दूर रहेंगे. बकायदा इसके लिए लिखित शपथ पत्र भरा था. लेकिन जैसे ही शाम हुई वैसे ही वे कुछ ही दूरी पर स्थित उत्तर प्रदेश सीमा को पार कर गये. वहां जी भर के प्यास बुझायी और फिर वापस अपने घर लौटने लगे. लेकिन बिहार पुलिस बार्डर पर ही तैनात थी. बिहार की पिपरासी थाने की पुलिस ने बार्डर पार करते ही हेडमास्टर को धर दबोचा.
सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर है दुकान
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश से लगा हुआ है. बिहार सीमा के आस पास उत्तर प्रदेश में ढ़ेर सारी शराब की दुकानें खुल गयी हैं. हेडमास्टर जिस बार्डर पर पकड़े गये हैं वहां से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान है. बिहार के लोग बड़ी तादाद में उत्तर प्रदेश जाते हैं औऱ वहां जाम छलका कर वापस लौट आते हैं. अब पुलिस बार्डर पर ही उनकी गिरफ्तारी के लिए डेरा डालकर बैठ गयी है.