1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sun, 27 Jun 2021 09:54:39 AM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने में धंधेबाजों के साथ-साथ अब पुलिसकर्मियों का भी नाम सामने आने लगा है. वैशाली के बेलसर से जो ताजा मामला सामने आया है उसके बाद पुलिस खुद लीपापोती में जुट गई है.
दरअसल, पटना से मद्य निषेध टीम को शराब के बड़े रैकेट की खबर मिली थी. सूचना के आधार पर जब मद्य निषेध टीम ने वैशाली के बेलसर पहुंचकर शराब तस्करों के अड्डे पर छापेमारी की तो मौके से बड़ी खेप मिली. इतना ही नहीं दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया. लेकिन पुलिस के होश तब उड़ गए जब अड्डे से एक बाइक बरामद की गई. यहां चौंकने वाली बात यह थी कि बाइक पर पुलिस लिखा हुआ था.
बाइक के मालिक के बारे में पता किया गया तो बाइक किसी और की नहीं बल्कि बेलसर थाने के ही थानेदार अशोक राम की निकली. इसकी जानकारी तुरंत वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई जिसके बाद हाजीपुर सदर SDPO राघव दयाल पूरे मामले की जांच के लिए खुद घटनास्थल पर पहुंच गए.
फिलहाल शराब तस्करी के इस रैकेट और इससे स्थानीय थानेदार के जुड़े होने को लेकर पुलिस महकमे में सन्नाटा पसरा है. जिले के SP ने शुरूआती जांच के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है. वहीं, मामले की जांच को पहुंचे सदर SDPO ने पुलिस की गाड़ी मिलने की बात तक से खुद को अंजान बता दिया.