ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी

शातिर कैदी की चालबाजी, चप्पल में मोबाइल रखकर ले जा रहा था जेल, मेटल डिटेक्टर की जांच में खुला राज

1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Nov 2022 05:40:21 PM IST

शातिर कैदी की चालबाजी, चप्पल में मोबाइल रखकर ले जा रहा था जेल, मेटल डिटेक्टर की जांच में खुला राज

- फ़ोटो

SITAMADHI : बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बेहद रोचक जानकारी निकल कर सामने आ रही है। यहां एक कैदी के जुगाड़ ने सभी को भौचका कर दिया है। जिसके बाद यह मामला लोगों के बिच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, सीतामढ़ी कोर्ट में पेशी के बाद एक कैदी जब मंडल कारा लौट रहा था तो उसने अपने चप्पल के अंदर मोबाइल को छुपा लिया। उसके चप्पल के अंदर एक नहीं बल्कि दो-दो मोबाइल थे। जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रहे गए। 


दरअसल, सीतामढ़ी में कोर्ट में पेशी के लिए आए कैदी ने अपने चप्पल के अंदर दो मोबाइल रख लिया। कैदी ने चप्पल को कटवा कर उसके अंदर मोबाइल रखवा कर चप्पल को सील करवा दिया और उसे सीतामढ़ी मंडल कारा के अंदर ले जाने की फिराक में था। लेकिन, कारागार जाने से पहले की जांच में कैदी के इस पूरे जुगाड़ पर पानी फिर गया। इसका यह मोबाइल फ़ोन  मेटल डिटेक्टर की जांच से बच नहीं पाया और पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त कर लिया। 


जानकारी हो कि, इससे पहले भी सीतामढ़ी मंडल कारा में अपराधी लगातार बाहर से मोबाइल अपने गुर्गों के द्वारा मंगवाने का काम करते रहे हैं और हर बार किसी ने किसी तरीके से वह बचते भी रहे हैं। लेकिन, इस बार उनका यह तरकीब काम नहीं आया तो इसका राज खुल गया। इसका मुख्य वजह रहा मंडल कारा के मुख्य द्वार पर लगा मेटल डिटेक्टर। इसी की जांच के दौरान ही जेल प्रशासन को पता चला कि कैदी के द्वारा चप्पल छुपाकर जेल के भीतर मोबाइल ले जाया जा रहा है। 


इधर, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने एक लिखित आवेदन देखकर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। जेल अधीक्षक ने अपने आवेदन में बताया है कि बथनाहा थाना क्षेत्र के बलिहन गांव निवासी मोहम्मद सादिक मंसूरी, जो बेला थाना के एक मामले में विचाराधीन कैदी के रूप में सीतामढ़ी मंडल कारा में बंद है। उसी ने अपने सहयोगियों के माध्यम से पेशी के दौरान कोर्ट में चप्पल के भीतर दो मोबाइल रख कर जेल में ला रहा था। इसी दौरान जांच के क्रम में उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया। इसके बाद डुमरा थाना पुलिस मामले की हर बिंदूओं पर जांच कर रही है।