1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 Jul 2022 07:53:32 PM IST
- फ़ोटो
SHEKHPURA : शेखपुरा में ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज शुरू हो गई। रविवार से शुरू होकर अगले तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में देशभर के कुल 165 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस बैठक में सेवानिवृत बैंक कर्मियों के पेंशन और बीमा से संबंधित समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई।
इस अवसर पर ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव एससी जैन ने बताया कि साल 1995 के बाद से आजतक सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों का पेंशन अपडेशन नहीं हो सका है। विगत सात वर्षों में चिकित्सा बीमा प्रीमियम में सात गुणा वृद्धि हुई है। जिसके कारण अब चिकित्सा बीमा प्रीमियम का भुगतान आम सेवानिवृत्त कर्मियों के पहुंच के बाहर हो गया है। साथ ही प्रीमियम पर जीएसटी कटौती से और भार बढ गया है।
इस दौरान उन्होंने एआईबीआरएफ की ओर से बीमा प्रीमियम पर जीएसटी कटौती नहीं करने और बैंक की ओर से सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए न्यूनतम दो लाख का बीमा कराये जाने की मांग की है। कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पेंशन अपडेशन आदि मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। जिसकी जानकारी मीडिया प्रभारी डीएन त्रिवेदी ने दी।