शिवहर में हादसों का सोमवार: ऑटो और बाइक की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल, स्कूल बस के दीवार में टकराने से दो दर्जन बच्चे घायल

शिवहर में हादसों का सोमवार: ऑटो और बाइक की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल, स्कूल बस के दीवार में टकराने से दो दर्जन बच्चे घायल

SHEOHAR: शिवहर में बाइक और ऑटो की भीषण टक्कर में आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घायलों में दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो की गंभीर हालत को देखते हुए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर किया गया है।


शिवहर से बड़ी खबर आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं। घटना पिपराही थाना क्षेत्र के बागमती नदी पर बने पुल पर की है जहां ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसके कारण बाइक और ऑटो के परखच्चे उड़ गये। इस घटना में 6 लोग घायल हो गये। घटनास्थल पर पहुंची पिपराही थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। 


वही बाइक सवार दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। थाना अध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया है कि दोनों वाहन को जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बता दें कि सोमवार शिवहर के लिए हादसा भरा दिन रहा। जहां एक स्कूल बस के दीवार में टकरा जाने से दो दर्जन बच्चे घायल हो गए तो वही पिपराही पुल पर बाइक और टेंपो के टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल में पहुंच गये हैं। 


वही शिवहर में एक अनियंत्रित स्कूली बस ने सड़क किनारे अवस्थित सरकारी भवन की दीवार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस पर सवार करीब दो दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।


दरअसल, शिवहर शहर के ज्ञानलोक पब्लिक स्कूल बस अनियंत्रण होकर चमनपुर हाता कब्रिस्तान के पास सरकारी भवन के कार्यालय की दीवार में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे तकरीबन दो दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायलों का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। गढ़वा एवं गडहिया के बच्चे स्कूल से स्कूली बस से अपने घर लौट रहे थे।

शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट.