पत्नी के फोन पर अंजान नंबर से आया कॉल, गुस्साए पति ने ईंट से कूच-कूचकर मार डाला

1st Bihar Published by: Manoj Updated Wed, 03 Jun 2020 09:12:24 AM IST

पत्नी के फोन पर अंजान नंबर से आया कॉल, गुस्साए पति ने ईंट से कूच-कूचकर मार डाला

- फ़ोटो

SHEOHAR : फोन पर आए एक कॉल ने ऐसा विवाद उत्पन्न किया कि गुस्साए पति ने अपनी ही पत्नी की ईंट से कूच-कूचकर हत्या कर दी. मालला शिवहर के पूरनहिया थाना इलाके के बसंत पट्टी टोले की है. 

जहां मंगलवार की देर रात एक पति ने अपनी पत्नी की ईंट से  कूच-कूचकर हत्या कर दी. मौके से पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी ने भी पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैं. पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

बताया जाता है कि कल देर शाम बसंत पट्टी के दुबे टोला के निवासी बच्चा दुबे ने अपनी पत्नी 45 वर्षीय नायडू देवी की ईंट से कूच-कूचकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतिका नायडू देवी के मोबाइल फोन पर किसी अंजान शख्स का कॉल आया था, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी बीच पति ने ईंट से कूच-कूचकर पत्नी की हत्या कर दी.