सुबह -सुबह भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत : ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर

1st Bihar Published by: SONU Updated Fri, 10 May 2024 08:08:19 AM IST

सुबह -सुबह भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत : ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर

- फ़ोटो

BHAGALPUR : बिहार में भागलपुर से एक दिलदहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद आसपास के इलाके में चीख-पुकार मची हुई है। इस घटना की सूचना फिलहाल नजदीकी थाने को दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर जिले के  पुलिस जिला नवगछिया स्थित मकनपुर चौक पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा भागलपुर जिले के नवगछिया के मकंदपुर चौक के समीप हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है। 


बताया जा रहा है कि शुक्रवार की अहले सुबह एक ट्रक और कार के भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। वही नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। घटना में मृतक की पहचान नवगछिया के भवानीपुर निवासी सनोज यादव, कैपेसिटन यादव और खगड़िया निवासी प्रभाकर यादव के रुप में हुई है।