1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 11 Oct 2023 10:37:36 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में सड़क हादसे में मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान पर नहीं बन आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां परिवहन विभाग की टीम ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी है। यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार,राजधानी पटना में वीरचंद पटेल पथ पर आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ। जहां बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस ने में खड़े ऑटो में जोरदार टक्कर मारी है। जिसमें ऑटो ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया। गनीमत रही कि जिस समय यह भिड़ंत हुई उस दौरान ऑटो और बस दोनों में कोई भी यात्री सवार नहीं थे। ऑटो ड्राइवर अपनी वाहन को साइड खड़ी पर साफ़ - सफाई में लगा हुआ था तो वहीं बस साफ़- सफाई के बाद यात्री सवार करने अपने स्टैंड में जा रही थी। इसी दौरान दोनों में भिड़ंत हुई और इसमें ऑटो ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि, ऑटो चालक अपने ऑटो को धो रहा था इसी दौरान पीछे से रफ्तार में आई बस ने सीधे ऑटो में टक्कर मारी। जिसके कारण ऑटो चालक बस के नीचे आ गया। वही बस का कंडक्टर मौका देख भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की। ऑटो चालक को आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही कंडक्टर को लोगो ने पकड़ रखा है ।