ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

शिक्षक भर्ती परीक्षा कल: BPSC ने पूरी की तैयारी, पटना जंक्शन पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भारी भीड़

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Aug 2023 09:39:48 PM IST

शिक्षक भर्ती परीक्षा कल: BPSC ने पूरी की तैयारी, पटना जंक्शन पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भारी भीड़

- फ़ोटो

PATNA: कल 24 अगस्त यानी गुरुवार से देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगी। बिहार में यह पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी राज्य में इतने बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली हो रही है। बिहार में पहली बार 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा हो रही है। तीन दिनों तक यह परीक्षा चलेगी। जिसमें कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार समेत कई जिलों से अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं। पटना जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लगातार अभ्यर्थी पटना जंक्शन पर पहुंच रहे हैं। अभ्यर्थी इस एग्जाम को लेकर काफी उत्साहित हैं। यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों और बिहार के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं। 


बता दें कि बीपीएससी ने पूरे बिहार में इसके लिए 850 परीक्षा केंद्र बनाया हैं। सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांव के स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना में 40 सेंटर बनाए गए जहां 50 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र पर पहली पाली के लिए सुबह साढ़े 7 बजे और दूसरे पाली के लिए एक बजे से परीक्षार्थियों को इंट्री दी जाएगी। 


शिक्षक भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालित करने के लिए परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू रहेगा। हर केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि प्रश्न पत्र सीधे परीक्षा केंद्र पर भेजे जाएंगे और अभ्यर्थियों के सामने ही इसे खोला जाएगा। इसके बाद परीक्षा खत्म होने पर OMR सीट को सीलबंद किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर वीडियो रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था की गयी है। कैमरे के बीच यह परीक्षा आयोजित होगी। 


बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बताया गया है कि इस दौरान किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अगर कोई ऐसा करते पकड़े गए तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फर्जी प्रश्न वायरल करने वाले गैंग पर बिहार पुलिस की विशेष टीम नजर रहेगी। कदाचार में लिप्त पाये जाने पर अभ्यर्थियों को सभी परीक्षा के लिए 5 साल तक वंचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा के दौरान अफवाह फैलाने वालों को 3 साल के लिए बीपीएससी की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।