ब्रेकिंग न्यूज़

Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस

SIS के सुरक्षा गार्ड की तत्परता से टली बैंक लूट की वारदात, फायरिंग करते भागे अपराधी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Jul 2022 07:54:25 PM IST

SIS के सुरक्षा गार्ड की तत्परता से टली बैंक लूट की वारदात, फायरिंग करते भागे अपराधी

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधी बेखौफ हैं और शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उनमें कानून और पुलिस का भय खत्म हो गया है। ताजा मामला सदर अनुमंडल क्षेत्र में देखने को मिला जहां हथियारबंद बदमाशों ने आईडीबीआई बैंक को लूटने की कोशिश की लेकिन एस.आई.एस. के सिक्युरिटी गार्ड रमेश चन्द्र झा एवं बैंककर्मियों की सतर्कता से लूट का प्रयास नाकाम हो गया। 


घटना समस्तीपुर-मुसरीघरारी पथ पर नगर थाना क्षेत्र स्थित आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की है. सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को आधा दर्जन की संख्या में अपराधी बैंक में अचानक घुस आए और उन्होंने बैंक को लूटने का प्रयास किया. बैंक की सुरक्षा में तैनात एस.आई.एस. के सिक्युरिटी गार्ड रमेश चंद्र झा उर्फ बाबा ने लुटेरों को रोका तो उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई।


अपराधियों ने गार्ड के सिर पर पिस्टल की बट मार कर उसे जख्मी कर दिया. इस दौरान बैंक के कैशियर ने अलार्म बजा दिया जिससे अपराधी घबरा गए और वहां से भागने को मजबूर हो गए. लेकिन जाते-जाते अपराधियों के द्वारा बैंक के अंदर गोलीबारी की गई. घटना के संदर्भ में बैंक मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि छह अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश किया था, लेकिन वो कैश लूटने में नाकाम रहे. पुलिस ने यहां एक जिंदा कारतूस, दो खोखा और अपराधियों का एक पिस्टल बरामद किया है.


पुलिस अधीक्षक (एसपी) हृदय कांत ने बताया कि अपराधियों के द्वारा लूटने का प्रयास किया गया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी कर छापामारी शुरू कर दी गई। इस मामले का जल्द खुलासा कर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चलता है कि कुछ अपराधी पहले हेलमेट पहन कर बैंक के अंदर प्रवेश करते हैं।


साथ ही बैंक के अंदर से दो-तीन ग्राहक बाहर निकलते हैं. तो वहां खड़े दो अपराधी हथियारों के बल पर बैंक के भीतर से निकले ग्राहकों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास करते हैं. बैंक के अंदर अपराधियों को देख कर गार्ड के द्वारा उनसे हाथापाई होती है और गोलियां चलती हैं जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है.


एस.आई.एस. समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया की कंपनी के सुरक्षा गार्ड के सूझबूझ से बैंक लूट होने से बच गया . कंपनी को अपने सभी सुरक्षाकर्मी एवं सुरक्षा अधिकारी पर गर्व है। कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी सतीश राजू ने कहा की हमारे सभी सुरक्षाकर्मी को बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है कि आपदा एवं विपदा की स्थिति में अपना धैर्य न खोते हुए साहस का परिचय देते है।.