ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

BIHAR CRIME NEWS : शिक्षक की गोली मारकर हत्या, स्कूल जाने के दौरान अपराधियों ने बनाया निशाना

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 14 Oct 2024 12:05:54 PM IST

BIHAR CRIME NEWS : शिक्षक की गोली मारकर हत्या, स्कूल जाने के दौरान अपराधियों ने बनाया निशाना

- फ़ोटो

LAKHISARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट और छिनतई की खबरें निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला लखीसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक स्नातक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। यह अपनी स्कूटी पर सवार होकर शिक्षक ड्यूटी के लिए स्कूल जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। 


जानकारी के अनुसार, लखीसराय के सूर्यगढ़ा में सोमवार को एक स्नातक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान मध्य विद्यालय निस्ता में पदस्थापित शिक्षक कैलाश पोद्दार के रूप में की गयी। जो स्कूटी पर सवार होकर अपने स्कूल जा रहे थे। इस दौरान एक चार चक्का वाहन पर सवार अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया और गोली मारकर फरार हो गए। पहाड़पुर गांव यात्री पड़ाव के समीप घटना को अंजाम दिया गया। शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 


बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया। अपराधी चार चक्का वाहन पर सवार थे और घात लगाए हुए थे। मृतक शिक्षक मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्रटोला गांव के रहने वाले थे। वह हररोज की तरह आज सुबह भी स्कूटी से स्कूल जाने के लिए निकले। तभी पहाड़पुर यात्री पड़ाव के समीप चार पहिया वाहन सवार हत्यारे ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। शिक्षक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक शिक्षक देवघरा चंद्र टोला गांव के स्वर्गीय लखन पोद्दार के पुत्र थे। 


वहीं, मृतक की परिजनों ने बताया की सोमवार के सुबह 8:30 बजे मृतक शिक्षक कैलाश पोद्दार स्कूल जाने के लिए स्कूटी से घर से निकले। थोड़ी देर के बाद उन्हें गोली मारे जाने की जानकारी मिली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा आने पर उन्हें मृत पाया. इधर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल से दो आवाज सुनी। तभी चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब तक वे सड़क पर आते स्कूटी सवार शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी थे। उन्हें गोली लगी थी। थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर ही शिक्षक की मौत हो गई। 


इधर, मृतक स्नातक शिक्षक कैलाश पोद्दार की पत्नी प्रेम कुमारी ताजपुर पंचायत की पूर्व मुखिया रह चुकी हैं। मृतक ग्रामीण राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। मध्य विद्यालय निस्ता में भी उन्होंने बतौर प्रधानाध्यापक योगदान दिया था बाद में उन्हें इस पद से हटना पड़ा। इधर हत्या के कारणों की चर्चा हो रही है। हत्या का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पा रहा है।