सीतामढ़ी में एडवोकेट क्लर्क का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Sat, 26 Sep 2020 08:58:29 PM IST

सीतामढ़ी में एडवोकेट क्लर्क का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

- फ़ोटो

SITAMARHI :  बिहार चुनाव से ठीक पहले सूबे के अंदर अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक एडवोकेट क्लर्क का मर्डर कर दिया है. पुलिस इस हत्याकांड की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना इलाके की है. जहां रामनगर गांव में अपराधियों ने शनिवार की देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर एक एडवोकेट क्लर्क की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.


मिली जानकारी के मुताबिक मृतक एडवोकेट क्लर्क बथनाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जिन्हें अपराधियों ने गोली मारी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने संबंधित पुलिस थाने को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.


रीगा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को चिंहित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.