SIWAN: रमजान के महीने में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की ओर से सीवान में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें वीआईपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शामिल हुए। इस दौरान इफ्तार में शामिल होने वाले रोजेदारों का उन्होंने स्वागत किया। मुकेश सहनी ने बिहार की तरक्की और अमन चैन के लिए दुआएं मांगी।
वीआईपी के सीवान जिला इकाई द्वारा आयोजित इस इफ्तार पार्टी में बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी शिरकत की। सीवान के टाउन हॉल में वीआईपी जिला अध्यक्ष श्रीनिवास यादव के नेतृत्व में आयोजित इस इफ्तार पार्टी के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि हम सभी को समाज में मिलजुल कर रहना चाहिए, इससे आने वाली पीढ़ी को भी सभी धर्मों को समझने का मौका मिलेगा और उसकी अच्छाइयों को जान सकेंगे।
इस मौके पर मुकेश सहनी को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई। दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुकेश सहनी सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ माँगी।