ब्रेकिंग न्यूज़

Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती थी पत्नी, रील्स बनाने से मना किया तो बेटी के साथ हो गयी फरार, अब दोनों की तलाश में दर-दर भटक रहा पति

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sat, 25 May 2024 09:26:30 PM IST

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती थी पत्नी, रील्स बनाने से मना किया तो बेटी के साथ हो गयी फरार, अब दोनों की तलाश में दर-दर भटक रहा पति

- फ़ोटो

JAMUI: जमुई में पत्नी को रील्स बनाने और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से मना करना एक पति को भारी पड़ गया। दरअसल पत्नी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती थी। रील्स बनाकर सोशल मीडिया के हरेक प्लेटफार्म पर डाला करती थी। जो पति को अच्छा नहीं लगता था। वह अक्सर इसे लेकर पत्नी को समझाता रहता था लेकिन पत्नी के कान में जू तक नहीं रेंगता था। वह एक कान से सुनती और दूसरे कान से निकाल देती थी। पत्नी को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन देख पति ने फिर समझाया कि ऐसा मत करो।


 ये अच्छी बात नहीं है जब देखता हूं तब तुम हमेशा सोशल मीडिया पर लगी रहती हो। पति की बात पत्नी को नागवार गुजरा। पति से नाराज होकर वह बेटी को लेकर ससुराल छोड़कर फरार हो गयी। बताया जाता है कि पति ने जब रील्स बनाने से मना किया तो वो मंदिर जाने के बहाने बेटी को लेकर घर से भाग निकली जो अभी तक लौट कर नहीं आई है। मामला जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र इलाके का है। जिसके बाद पति अपनी पत्नी और बच्ची की खोजबीन के लिए दर-दर भटकता रहा लेकिन दोनों का कोई अता पता नहीं चल सका। पति ने गरही थाने में इसे लेकर आवेदन दिया है और पत्नी-बच्ची की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। 


मिली जानकारी के अनुसार 27 साल के जीतेंद्र ने 2017 में 25 वर्षीया मुस्लिम लड़की तमन्ना प्रवीण के साथ लव मैरिज की थी। सात साल पहले दोनों ने मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद तमन्ना प्रवीण सीमा देवी बनकर अपने ससुराल गरही थाना क्षेत्र के मैनिजोर इलाके में रह रही थी। जितेंद्र पिछले एक साल से बंगलुरु में रोजगार करने चला गया था। सीमा घर में अकेली होने के कारण वह इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर  एक्टिव रहने लगी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पति को अच्छा नहीं लगता था। वह उसे बार-बार मना भी करता था जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। 


एक दिन विवाद इतना बढ़ गया की सीमा घर से अपनी पांच साल की बेटी के साथ मंदिर में पूजा करने के बहाने घर से निकल गई और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। मोबाइल स्विच ऑफ होने से पति जीतेंद्र परेशान होकर बेंगलुरु से काम छोड़कर घर वापस लौट आया और अपनी पत्नी और बच्चे की तलाश में जुट गया। लेकिन अभी तक पत्नी और बेटी का पता नहीं चल सका है। जीतेंद्र का कहना है कि जमुई में पढ़ने के दौरान शहर की तमन्ना परवीन जो की कोचिंग पढ़ने आती थी उससे मुलाकात हुई थी, बाद में वे दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे फिर 2017 में उसने तमन्ना परवीन से  प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह सीमा देवी बन गई और मेरे गांव के घर पर ही रह रही थी।