दूसरी सोमवारी आज... बम-बम भोले के जयकारे से गूंजे शिवालय

1st Bihar Published by: 5 Updated Mon, 29 Jul 2019 07:04:53 AM IST

दूसरी सोमवारी आज... बम-बम भोले के जयकारे से गूंजे शिवालय

- फ़ोटो

PATNA : पवित्र सावन महीने की आज दूसरी सोमवारी है। सोमवारी को लेकर राजधानी पटना सहित तमाम जगहों पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। भक्त सुबह से ही भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं। पटना के शिव मंदिरों के अलावे बैकतपुर शिव मंदिर में भक्तों की बड़ी तादाद देखने को मिल रही है। मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भी भक्त सुबह से पूजा-अर्चना कर रहे हैं। शिवालयों में बम-बम भोले की गूंज है और बेलपत्र, धतूरे और फूल के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक जारी है। सोमवारी के साथ-साथ आज प्रदोष का महासंयोग है.