1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jan 2020 05:19:06 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : मुंगेर पुलिस हथियार तस्करों पर कहर बनकर टूटी है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कारतूस की डीलिंग करते तीन अपराधियों को रंगे हाथ धर दबोचा है। एसपी लिपि सिंह को हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों के मूवमेंट की सूचना मिली थी।
एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान हथियारों और गोलियों की तस्करी करने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी को मिली सूचना के बाद सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी गोलियों की तस्करी में लिप्त थे और कारतूस की डीलिंग के दौरान ही इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि अपराधियों के पास से 7.65 एमएम की 130 जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं। इस संबंध में कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार अपराधियों में मुंगेर के जमालपुर थाना अंतर्गत डीह जमालपुर निवासी सुमित तांती और कारू तांती और खगड़िया जिला के उदय साह शामिल है। उन्होनें बताया कि खगड़िया का उदय साह गोलियों की बिक्री करने के लिए मुंगेर आया था और गोलियों की डीलिंग कर रहा था। कारू तांती को हमेशा वह गोलियों की आपूर्ति किया करता था। एक बार फिर वह गोलियों की आपूर्ति करने के लिए ही जमालपुर आया था।
एसपी को सूचना मिल गई और उनके निर्देश पर गठित टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। कार्रवाई में एएसपी सदर हरिशंकर के अलावा कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार और जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थी।