1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 30 Jun 2019 02:53:05 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: जिले में फर्स्ट बिहार की खबर का बड़ा असर हुआ है. हमने यह खबर दिखाई थी कि कैसे जिले के साहेबपुर कमाल में तैनात थाने का मुंशी पंकज कुमार एफआईआर की कॉपी देने के नाम पर खुलेआम रिश्वत मांग रहा है. इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ था. अब एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घूसखोर मुंशी को सस्पेंड कर दिया है. फर्स्ट बिहार की खबर का असर जानकारी के बाद जिले के एसपी ने बलिया के इंसपेक्टर राजेश कुमार को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. इंसपेक्टर की जांच के बाद घूसखोर मुंशी की खबर सही पाई गई और अब एसपी ने मुंशी को सस्पेंड कर दिया है. घूसखोर का वीडियो वायरल हालांकि जब इस मामले में साहेबपुर कमाल के थानेदार से जानकारी मांग गई तो थानेदार साहब का मोबाइल स्विच ऑफ मिला. बता दें घूस मांगते मुंशी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. बेगूसराय से जितेन्द्र की रिपोर्ट