इंडो-नेपाल बॉर्डर से SSB ने गांजा किया जब्त, बाइक छोड़ तस्कर फरार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Jul 2024 09:12:14 PM IST

इंडो-नेपाल बॉर्डर से SSB ने गांजा किया जब्त, बाइक छोड़ तस्कर फरार

- फ़ोटो

MADHUBAHI: सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा से गाजे की खेप जब्त किया है। भारत नेपाल सीमा पर हो रही तस्करी के मद्देनजर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने जयनगर के मधवापुर में कार्रवाई की। 1.57 किलोग्राम गांजा को जब्त किया गया। 


तस्कर बाइक से गांजे को लेकर नेपाल से भारत आ रहा था। तभी SSB के जवानों ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रुकने को कहा। इतना सुनते ही तस्कर बाइक छोड़क नेपाल की तरफ भाग गया। जब्त की गई 1.57 किलोग्राम गांजा और बरामद बाइक को मधवापुर थाने को सुपुर्द किया गया है। 


बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट ने बताया कि आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।