1st Bihar Published by: Updated Sat, 02 Jul 2022 01:13:07 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसको सुन कर आपका भी दिल दहल जायेगा. मोक्ष की नगरी गया में एक मा ने अपनी शादी-शुदा बेटी को मुखाग्नि दी. सावित्री देवी की बेटी सपना की हत्या ससुराल वालों ने कर दी थी. मृतका को एक 3 साल की बेटी भी है. बेटी रस्म पूरा नही कर सकती थी इसलिए मां को मुखाग्नि देनी पड़ी.
सपना के पिता की मौत 8 साल पहले हो गयी थी, जिसके बाद मां सावित्री देवी ने उसकी शादी कराई थी. गया के विष्णुपद क्षेत्र के चंद्चौरा के रहने वाले हेमंत चौधरी से सपना की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी. परिजनों के अनुसार, बीते 2 वर्षो से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. दोनों के बीच सपना के परिवार वालों का हस्तक्षेप भी एक मूल कारण था, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद होते रहते थे. घटना के दिन मृतका सपना का शव हेमंत के घर से पाया गया है, जिसके बाद परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
मां सावित्री देवी के आरोप के बाद पुलिस ने पति हेमन्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपने के बाद ससुराल वाले और मायके वाले में शव के लेने के लिए विवाद भी हो गया. घंटो विवाद के बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप किये जाने पर शव मां सावित्री देवी को सौपा गया, जिसके बाद मा सावित्री देवी ने सभी नियमो को किनारा कर के बेटी को मुखाग्नि दी.