Bihar election 2025 : पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों की संपत्ति और राजनीतिक जुड़ाव Train Accident: बिहार में मिलिट्री गुड्स ट्रेन के दो खाली डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी पटना में जिम के गेट पर झोले में मिली नवजात: मच्छरों से सूजा चेहरा देखकर जिम ऑनर ने गोद लिया, नाम रखा ‘एंजल’ Bihar Assembly Election : दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 20 जिलों में तैनात 1650 कंपनियां और 4 लाख जवान UPSC IFS Mains 2025: IFS मेन्स परीक्षा 2025: UPSC ने एडमिट कार्ड जारी किया, पूरी जानकारी यहां Bihar election : बिहार चुनाव में अचानक घनबेरिया का पेड़ा बना चर्चा का स्वाद, अमित शाह ने भी की जमुई की मिठास की तारीफ; जानिए क्या है इसकी पूरी कहानी Success Story: जानिए कौन हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट तदाशा मिश्रा? आखिर क्यों झारखंड में मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी Bihar election 2025 : मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट न देने पर बीजेपी का बड़ा बयान,कहा - हम इस तरह के प्रत्याशी ... Bihar Election 2025: चुनावी ड्यूटी से लौटते समय ITBP जवानों की बस धू-धू कर जली, बड़ा हादसा होते-होते टला Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में युवक की बेरहमी से हत्या, मंदिर के पास मिला शव
1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Jan 2021 04:55:24 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत आम जन को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वयं सेवी संस्था ‘स्तंभ’ के युवाओं ने पटना नगर निगम के साथ मिलकर दीघा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया. निगम के अभियान ‘वन ड्रीम पटना क्लीन’ के अंतर्गत “स्तंभ” के सदस्य, निगम के वरिष्ठ अधिकारी, सफाई कर्मी एवं अन्य वॉलेंटियर्स के सहयोग से दीघा घाट पर कम्यूनिटी क्लीनिंग की गई.
कार्यक्रम के दौरान पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त (स्थापना) देवेंद्र प्रसाद तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, पाटलिपुत्र अंचल की सिटी मैनेजर कंचन कुमारी, सफाई कर्मी एवं वॉलेंटियर्स उपस्थित रहें. खजांची रोड, मखनिया कुआं, दरभंगा हाउस के पास भी निगम कर्मियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया एवं जागरूकता रैली निकाली गई.
बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देशभर के शहरवासियों से उनके शहर की स्वच्छता के स्तर पर राय मांगी जा रही है. सरकार द्वारा लोगों से कुछ सवाल पूछे जा रहे हैं जैसे- क्या आपको पता है कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग ले रहा है? क्या आपको पता है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में आपके शहर की रैंकिंग क्या है? आस-पास की साफ-सफाई पर आप अपने शहर को 0-10 में से कितने अंक देना चाहेंगे? शहर के सार्वजनिक/व्यवसायिक स्थानों की स्वच्छता पर आप 0-10 में से कितने अंक देना चाहेंगे? क्या कचरा संग्रहक द्वारा आपसे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने को कहा जाता है? अपने शहर के सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय एवं यूरिनल की स्वच्छता पर आप 0-10 में से कितने अंक देना चाहेंगे? क्या आपको पता है कि आप गूगल पर नजदीकी शौचालय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं? क्या आपको पता है कि आप स्वच्छता ऐप अथवा सिटी ऑफ पटना ऐप के माध्यम से स्वच्छता संबंधी शिकायत कर सकते हैं?
वहीं इन सवालों का जवाब देने के बाद शहरवासी के फोन पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा. इस पासवर्ड को फीडबैक फॉर्म में डालने के बाद ही पूरी प्रक्रिया पूरी होगी.
ऐसे दें फीडबैक
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत आम जन ऐप अथवा पोर्टल के माध्यम से अपनी राय दे सकते हैं-
-ऐप : गूगल प्ले स्टोर से ‘SS2021 Vote For Your City’ ऐप डाउनलोड करें एवं उसके माध्यम से फीडबैक दें.
-पोर्टल : ऐप के अलावा आम जन स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की साइट के माध्यम से भी फीडबैक दे सकते हैं। उन्हें www.swachhsurvekshan2021.org/CitizenFeedback पर क्लिक कर अपना नाम, उम्र, फोन नंबर भरकर फीडबैक के अंतर्गत पूछे जा रहे सवालों के जवाब देने होंगे.
शहर की रैंकिंग में आम जन का अहम योगदान
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत देश भर के नगर निकायों का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों के आधार पर कुल 6000 अंकों में किया जाएगा. इसमें 600 अंक आम जन की राय एवं 450 अंक स्वच्छता में आम जन के सहयोग पर निर्भर करता है. यही नहीं, उनके द्वारा स्वच्छता ऐप का इस्तेमाल करने पर 350 अंक एवं उनके द्वारा स्वच्छता हेतु किए गए प्रयास पर 40 अंक प्राप्त होंगे. इस तरह, किसी भी शहर की रैंकिंग बहुत हद तक वहां रहने वाले लोगों पर भी निर्भर करती है.