Bihar Election 2025: ‘वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे’, खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह का पलटवार Bihar Election 2025: ‘वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे’, खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह का पलटवार क्या BJP में जायेंगे तेजप्रताप? रविकिशन से दूसरी बार मुलाकात, एक दूसरे ने की कान में बात, कहा..महादेव जी सब तय करले बा Bihar Election 2025: ‘दुनिया की कोई ताकत बिहार में NDA की सरकार बनने से नहीं रोक सकती’, रोहतास में राजनाथ सिंह की हुंकार Bihar Election 2025: स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर कर आरजेडी ने गड़बड़ी के लगाए आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश Bihar Election 2025: स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर कर आरजेडी ने गड़बड़ी के लगाए आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश Bihar News: अपने घर 'मगध' में ही फंसे मांझी...'अतरी' में दांव पड़ रहा उल्टा ! चहेते कैंडिडेट के खिलाफ NDA वोटर्स में भारी नाराजगी..सबक सिखाने की तैयारी Bihar election 2025 : पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों की संपत्ति और राजनीतिक जुड़ाव Train Accident: बिहार में मिलिट्री गुड्स ट्रेन के दो खाली डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी पटना में जिम के गेट पर झोले में मिली नवजात: मच्छरों से सूजा चेहरा देखकर जिम ऑनर ने गोद लिया, नाम रखा ‘एंजल’
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Nov 2025 05:11:58 PM IST
- फ़ोटो
Bihar election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जहां एक ओर सियासी दलों के बीच जुबानी जंग जारी है, वहीं दूसरी ओर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज सितारे—पवन सिंह और खेसारी लाल यादव—भी सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ही कलाकार अपने-अपने अंदाज और लोकप्रियता के दम पर राजनीति के मैदान में भी उतर चुके हैं। ऐसे में लोगों के बीच यह जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है कि आखिर इन दोनों में ज्यादा अमीर कौन है और किस पार्टी के साथ खड़ा है।
राजनीति में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की भूमिका
भोजपुरी जगत के “पावर स्टार” कहे जाने वाले पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक हैं। बिहार चुनाव में वे एनडीए के उम्मीदवारों के लिए पूरे जोश के साथ प्रचार कर रहे हैं। पवन सिंह की लोकप्रियता बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड तक फैली है, जिसका फायदा बीजेपी को चुनावी प्रचार में मिल रहा है।
वहीं दूसरी ओर, भोजपुरी फिल्मों के “ट्रेंडिंग स्टार” खेसारी लाल यादव इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर छपरा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। खेसारी लाल यादव ने अपनी जमीनी लोकप्रियता और सोशल मीडिया फैनबेस के दम पर चुनावी माहौल में नई ऊर्जा भर दी है। आरजेडी भी उन्हें युवा और भोजपुरी प्रेमी वर्ग से जोड़कर पेश कर रही है। राजनीति के इस मैदान में दोनों कलाकार आमने-सामने भले न हों, लेकिन जनता के बीच इनकी तुलना हर जगह हो रही है — चाहे वो लोकप्रियता की बात हो या संपत्ति की।
पवन सिंह की संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल
भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह न सिर्फ फिल्मों में बल्कि रियल लाइफ में भी काफी आलीशान जीवन जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन सिंह की कुल संपत्ति करीब 41 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। उनके पास मुंबई के लोखंडवाला इलाके में लगभग 3 करोड़ रुपये की कीमत का एक शानदार फ्लैट है, जहां वे शूटिंग के दौरान अक्सर रहते हैं। इसके अलावा, बिहार के आरा में उनका पुश्तैनी घर और जमीन है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
पवन सिंह के पास दो लग्जरी कारें हैं — मर्सिडीज बेंज GLE 250D और टोयोटा फॉर्च्यूनर, जिनकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा, उनके पास करीब 1.5 करोड़ रुपये की एक हाई-एंड बाइक भी है। पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। एक फिल्म के लिए वे औसतन 50 से 60 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। इसके साथ ही, वे म्यूजिक एल्बम, स्टेज शो और विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं।
खेसारी लाल यादव की कमाई और संपत्ति
दूसरी ओर, खेसारी लाल यादव ने भी अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बनाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, खेसारी लाल यादव की कुल संपत्ति करीब 14 करोड़ रुपये के आसपास है। उनके पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं पटना में भी उनका शानदार मकान है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, खेसारी लाल के पास छपरा जिले के उनके गांव में पुश्तैनी जमीन भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है।
लग्जरी गाड़ियों की बात करें तो खेसारी लाल के पास लैंड रोवर (3 करोड़ रुपये) और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी हाई-एंड कारें हैं। वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में प्रति फिल्म करीब 40 से 45 लाख रुपये चार्ज करते हैं। साथ ही, वे लाइव शो, म्यूजिक वीडियो और सोशल मीडिया प्रमोशन से भी लाखों रुपये हर महीने कमाते हैं।
लोकप्रियता बनाम संपत्ति: कौन आगे?
अगर सिर्फ लोकप्रियता की बात की जाए तो खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर पवन सिंह से काफी आगे हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर करोड़ों व्यूज वाले गाने हैं और उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वहीं पवन सिंह की लोकप्रियता ऑफलाइन यानी जमीनी स्तर पर ज्यादा है—खासकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में।
लेकिन जब बात संपत्ति और कमाई की आती है, तो इसमें पवन सिंह काफी आगे हैं। उनकी कुल नेटवर्थ खेसारी लाल से लगभग तीन गुना ज्यादा है। उनके पास रियल एस्टेट, लग्जरी कारें और हाई-एंड बाइक समेत कई निवेश हैं।
राजनीति में किसका पलड़ा भारी?
चुनाव के मैदान में अभी दोनों की स्थिति अलग-अलग है। पवन सिंह जहां बीजेपी के प्रचारक के रूप में पूरे राज्य में घूम रहे हैं, वहीं खेसारी लाल खुद प्रत्याशी बनकर जनता के बीच हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि खेसारी लाल की छवि एक जमीनी और संघर्षशील कलाकार की रही है, जो उन्हें जनता के करीब बनाती है। वहीं पवन सिंह का नाम बड़े मंचों और राष्ट्रीय स्तर की पहचान से जुड़ा है, जिससे बीजेपी को फायदा हो सकता है।
भोजपुरी सिनेमा के ये दोनों सितारे आज राजनीति में भी चमक बिखेर रहे हैं। पवन सिंह और खेसारी लाल यादव दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में सुपरस्टार हैं। हालांकि, संपत्ति और आर्थिक स्थिति की बात करें तो पवन सिंह फिलहाल खेसारी लाल से काफी आगे हैं।
जहां पवन सिंह की कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये बताई जाती है, वहीं खेसारी लाल की कुल संपत्ति 14 करोड़ रुपये के आसपास है। लेकिन लोकप्रियता और जनता के जुड़ाव के मामले में खेसारी लाल यादव किसी से पीछे नहीं हैं। आने वाले चुनाव नतीजे यह बताएंगे कि बिहार की राजनीति में इन दोनों भोजपुरी सितारों की किस्मत कितनी चमकती है—लेकिन इतना तय है कि इस बार का चुनाव भोजपुरी सितारों के जलवे से सराबोर है।