BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Apr 2023 02:39:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में लॉ कॉन्क्लेव में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंन्द्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जरूर जेल जाएंगे। सुब्रमण्यम स्वामी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को मैं इतना गाली देता हूं लेकिन कोई मुझे जेल नहीं भेजवाता।
जबकि मैंने सोनियां गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में जेल भेजवा दिया है। आज दोनों मां-बेटे बेल पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पूरा परिवार बैलगाड़ी पर हैं। तिरुपति मंदिर के मामले पर मुझे उनके तरफ से बहस करने को कहा गया है।
पटना में आयोजित लॉ कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा कि जब लॉ करने के बाद इंडिया में पढ़ाने आया तब मैंने इंदिरा गांधी के कई क़ानूनों का विरोध किया था। जिसे लेकर इंदिरा गांधी ने मुझे नौकरी से भी निकलवा दिया था। फिर मेरी वकालत को देखते हुए जन संघ ने मुझे राज्य सभा भेजा।
आज के वक़्त में लॉ हथियार हैं। आने वाले 50 साल में लॉ का स्टेटस सबसे ऊपर होगा। बिहार की परंपरा हैं जब भी मध्यस्था करनी होतीं हैं तब महिलाओं को आगे करना पड़ता हैं। शंकराचार्य के वक़्त से बिहार से क्रांति चलती आ रहीं हैं। जेपी के वक़्त बिहार से ही देश में क्रांति आई थी।
विपक्षी दलों की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह अच्छी बात है। नीतीश कुमार मेरे अच्छे मित्र हैं। नीतीश कुमार जेपी मूवमेंट के समय से ही हमारे मित्र हैं। लेकिन जहां तक इस बात का सवाल है कि तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी ऐसा नहीं कहा है कि वे पीएम उम्मीदवार हैं। वे आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि आज जब उनसे मिलूंगा तो इस संबंध में जरूर बात करेंगे।
वही चीन से भारत की आबादी ज्यादा होने पर कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाए जाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 50 साल पहले जिस रफ्तार से जसंख्या बढ़ रही थी उसमें कमी आई है। जब आर्थिक प्रगति होती है तब जनसंख्या भी कम हो जाती है। जनसंख्या को कम करने के लिए आर्थिक प्रगति को 10 फीसदी प्रति वर्ष करना होगा। जिससे जनसंख्या वृद्धि में कमी आएगी। पटना में अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी किये जाने पर कहा कि लोकतंत्र है तो कोई कुछ भी कह सकते हैं। नारा भी लगा सकते हैं। अतीक के समर्थन में नारेबाजी कर वे अपना ही बुरा कर रहे हैं।
कौन नहीं चाहता के वो देश का पीएम बने। पहले तो नीतीश जी एनडीए में ही थे। नीतीश जी का डीएनए हमारी एनडीए का ही है। वही हिन्दूराष्ट बनाए जाने पर कहा कि हिन्दूराष्ट्र में मुस्लमानों के लिए जगह नहीं होगा तो यह सही नहीं है। मुसलमान इस देश की संस्कृति को स्वीकार करेगा वो मेरा भाई है क्यों कि उसका डीएनए भी मेरा डीएनए हैं।
अतीक अहमद की हत्या पर कहा कि वे क्या थे सबकों पता है यह कैसे हुआ इसकी जांच हो रही है। जबतक कोर्ट के तरफ से कुछ आएगा नहीं इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने जो इमरजेंसी लगायी वो देशद्रोही काम था। इससे काफी लोगों को नुकसान हुआ था। कांग्रेस वाले अपने इतिहास को इतनी जल्दी भूलना क्यों चाहते हैं। शराबंदी पर उन्होंने कहा कि शराब को कभी भी छूना नहीं चाहिए। शराब दिमाग खराब करेगा। जो लोग शराब बेचते हैं देशद्रोही है। इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। शराब और सिगरेट पीना हमारी संस्कृति नहीं है।