BIHAR NEWS : समस्तीपुर में बवाल: पति-पत्नी की मौत से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, गाड़ी पलटी Voter Adhikar Yatra: पटना में रैली नहीं, पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव – वोटर अधिकार यात्रा का बदला समापन प्लान ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ROAD ACCIDENT : कोचिंग पढ़ कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने रखी यह मांग Road Accident: रील बनाते वक्त हुआ सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल IAS Officer : जानिए कौन है डिप्टी सीएम की बेटी के साथ शादी रचाने जा रहे IAS ऑफिसर,पहली बार में ही मिल गई थी सफलता BCCI Pension Scheme: क्रिकेटर को संन्यास के बाद BCCI कितनी देती है पेंशन? जानिए... पूरी डिटेल Bihar land mutation online : “बिहार में जमीन म्यूटेशन का नया सिस्टम लॉन्च, अधिग्रहण के साथ ही होगा दाखिल-खारिज” Bihar Crime News: दूध लाने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मां को फोन पर कहा- “मम्मी मुझे गोली लगी है” Patna School Tragedy: : पटना सरकारी स्कूल कांड: पांचवी की छात्रा आग से झुलसी, लोगों ने पुलिस पर बरसाए थप्पड़ और लाठियां
1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Wed, 11 Jan 2023 02:11:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अपने ही सरकार को कठघड़े में खड़ा करने वाले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर जेडीयू काफी सख्त है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा समय - समय पर इनके ऊपर जोरदार हमला किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता जयंत राज द्वारा सुधाकर सिंह पर निजी हमला बोला गया है। जयंत राज ने राजद विधायक को आगरा जाने की जरूरत है।
दरअसल, राजद के नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह लगातार हमलावर हैं। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलने से कोई भी मौका नहीं चूकते हैं। यही वजह है कि वह सीएम को इशारों ही इशारों में उन्होंने भीख मांगने वाला बता दिया था। जिसके बाद इसको लेकर जेडीयू के तरफ से राजद पर दवाब बनाकर सुधाकर को पार्टी से बाहर निकलवाने की मांग की जा रही है। हालांकि, तेजस्वी यह साफ़ कर चुके हैं की इनके ऊपर कोई भी कार्रवाई लालू यादव ही कर सकते हैं और इसको लेकर हम उनसे बात करेंगे। जिसके बाद अब इसको लेकर एक बार फिर से जेडीयू के तरफ से सुधाकर पर हमला बोला गया है।
जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने कहा कि, कुछ लोग का काम है बेमतलब का कुछ न कुछ बोलते रहना और वही काम सुधाकर सिंह कर रहे हैं। यदि वो इसी तरह बेमतलब का बोलते रहते हैं तो उनको कुछ इलाज करवाने की जरूरत है और यदि यहां यानी बिहार में उनका इलाज नहीं संभव हो रहा है तो वह आगरा भी जा सकते हैं और अपना इलाज करवा कर वापस लौट सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वो आगरा मन थोड़ा घूम लेंगे तो उनका दिमाग शांत हो जाएगा।
इसके आगे जयंत राज ने कहा कि, सरकार तो उनके इलाज का व्यवस्था नहीं कर सकती। लेकिन, यदि उनको जरूरत हो तो मैं खुद अपने तरफ से उनका इलाज करवा दूंगा। हालांकि, उन्होंने यह बात दोहराया की इनके ऊपर कार्रवाई करने को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सबकुछ साफ़ कर दिया है। उन्होंने कह दिया है इनके ऊपर जल्द ही फैसला होगा।
गौरतलब हो कि, महागठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लगातार जहर उगलने वाले आरजेडी विधायक के सुधाकर सिंह के ऊपर एक्शन लेने का भरोसा तो तेजस्वी लगातार दे रहे हैं. लेकिन सुधाकर सिंह के खिलाफ फिलहाल कोई भी कार्रवाई नहीं दिखी है जनता दल यूनाइटेड के खिलाफ एक्शन के लिए दबाव बना रहा है। इसके बाद अब एकबार फिर से यह बयान दिया गया है।