1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 May 2020 05:08:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : सूरत में बिहारियों की पिटाई के मामले पर अब सियासत शुरू हो गई है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सूरत में बिहारियों के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि पटेल और बापू की भूमि पर जिस तरह बिहारियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ वह कल्पना से परे है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि एड़ी छोटी का मेहनत कर गुजरात और देश की विकास गाथा लिखने वाले और कोई नहीं बल्कि बिहारी हैं, इसके बावजूद उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जाना दुःख भरा है. उपेंद्र कुशवाहा ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार से सवाल पूछा है.
प्रवासी बिहारियों की वापसी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. उन्होंने बाहर से लौट रहे बिहारियों का वीडियो ट्वीट करते हुए भी नीतीश कुमार से सवाल पूछा है. कुशवाहा ने कहा है कि बिहार के लोगों के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया जा रहा है और नीतीश अपना गुणगान कर रहे हैं.
उधर उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा को ट्रेन का सफर किए अरसा गुजर गया होगा. हवाई सफर करने वाले कुशवाहा ट्रेन की चिंता कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों को भड़काने का काम करने के पीछे राजनीति साफ तौर पर नजर आ रही है.